Rajasthan News: भाजपा ने देशभर में सौगात-ए-मोदी अभियान की शुरुआत की. इसके तहत देशभर में 32 लाख वंचित मुसलमानों को ईद मनाने के लिए विशेष किट दी जा रही है. राजस्थान में भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शुक्रवार को इस अभियान की शुरुआत की. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, पूर्व मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, अरसद हुसैन की मौजूदगी में अभियान का लॉन्च किया गया. प्रदेश की मस्जिदों में गरीब वंचित मुस्लिम परिवारों को यह किट बांटी जाएगी. पार्टी के इस कदम को कहीं न कहीं मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के तौर पर देखा जा रहा है.
इधर भाजपा कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खां मेवाती ने कहा कि ईद का चांद दिखने से पहले जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में एक लाख से ज्यादा राशन किट गरीब मुसलमान परिवारों के घरों तक पहुंचा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक ही मकसद है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इस पर काम करते हैं. प्रधानमंत्री ने ईद के मौके पर गरीब मुसलमान को तोहफा देते हुए उन्हें भी ईद के पर्व पर खुशियां देने का काम किया है. अकेले जयपुर में 20 हज़ार से ज्यादा राशन किट वितरित किए जाएंगे. सभी जिलों को अलग-अलग टारगेट दिए गए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन किट उपलब्ध कराएंगे.
मस्जिदों के बाहर भी लगेंगे कियोस्क
मेवाती ने बताया कि प्रदेश भर में मस्जिदों के बाहर भी कियोस्क लगाए जाएंगे. कियोस्क से जरूरतमंद लोग राशन किट ले सकते हैं. राशन किट में चावल, चीनी, सेवइयां, खिजूर और भी कई जरूरत के खाद्य सामग्री शामिल है.
यह भी बताया जा रहा है कारण
चुनावों में टिकट मिलने के सवाल पर हमीद खान मेवाती ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में अल्पसंख्यकों को टिकट देगी. पार्टी सबका साथ सबका विश्वास के लिए काम कर रही है. वहीं कर्नाटक में मुस्लिमों को चार प्रतिशत आरक्षण के मामले में मेवाती ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला लेगा हम उसके साथ हैं.
सियासी जानकारों का मानना है कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, मुस्लिम मतदाता वहां पर निर्णायक भूमिका में है ऐसे में कहीं न कहीं अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने के लिए भी भाजपा ने इस अभियान को शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- अजमेर में 5 साल की मासूम से दरिंदगी, सुनसान पहाड़ियों की ओर ले जाकर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!