Rajasthan News: राजस्थान में बजरी खनन को लेकर चल रही सियासत के बीच भाजपा सरकार में मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बजरी खनन पर कांग्रेस अनावश्यक माहौल बना रही है, जबकि उनकी खुद की सरकार में इस विषय पर गंभीर सवाल उठे थे.
सुमित गोदारा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासनकाल में खुद कांग्रेस के विधायकों ने बजरी खनन को लेकर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही कैग की रिपोर्ट में भी अवैध खनन का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है. उन्होंने ब्रज क्षेत्र की पहाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के अवैध खनन को कोई नहीं भूल सकता, जहां संत विजय दास को आत्मदाह करना पड़ा था. मंत्री गोदारा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की कमान संभाली और तब से अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई गई है.
दरअसल, अवैध खनन मामले को लेकर मंत्री सुमित गोदारा ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान मंत्री गोदारा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में पुलिस पर गोलियां चलती थी. उस वक्त कांग्रेस के नेता अवैध खनन में इन्वोल्व रहते थे. अब कांग्रेस पार्टी के नेता इन दिनों अवैध बजरी खनन को लेकर ना केवल सदन में बल्कि प्रदेशभर में अभियान चलाकर झूठ फैला रहे है, जबकि प्रदेश में अवैध खनन और खनन माफियाओं को पनपाने का काम कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने ही किया था.
गोदारा ने बताया कि भाजपा की भजनलाल सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति के साथ काम किया है. मंत्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से तकनीक का इस्तेमाल किया और कांग्रेस की तुलना में कई गुना अधिक मुकदमे दर्ज किए, अवैध माल वाहन जब्त किए और अवैध बजट सीज की. गोदारा ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से एम-सैंड नीति बजरी के अवैध खनन को रोकने की दिशा में कारगर साबित होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ना केवल कार्रवाई कर रही है, बल्कि इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कृत-संकल्पित है.
रिपोर्टर- सचिन शर्मा
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 3 लाख पेंशनधारियों की पेंशन हो सकती है बंद ! जानें बड़ी वजह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!