Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) के बयानों ने सुर्खियां बटोरी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि राज्य की भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासनकाल की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद या कमजोर कर दिया है, तो वहीं इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गहलोत के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कोई योजना बंद नहीं की है.
भाजपा ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को किया बंद- गहलोत
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को एक साल पूरा हो गया है, लेकिन इस अवसर पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस शासनकाल की जनहितकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कांग्रेस की महत्वपूर्ण योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, जिससे जनता को लाभ मिलने में रुकावट आ रही है.
कांग्रेस सरकार की योजनाएं कागजों तक सीमित थी- दीया कुमारी
गहलोत के इस बयान पर भाजपा सरकार की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई योजनाओं की सिर्फ घोषणाएं हुईं, लेकिन धरातल पर वे पूरी नहीं हो पाईं. भाजपा सरकार ने कोई भी योजना बंद नहीं की है, बल्कि राज्य के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने पांच साल में कई योजनाओं की घोषणा की, लेकिन वे कागजों तक सीमित रहीं. अब हमारी सरकार पहले से भी अच्छा काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
रिपोर्टर- एवज पांचाल
ये भी पढ़ें- 'कमरे का दरवाजा बंद कर...', बदमाश ने पूछताछ में किया ऐसा खुलासा, पुलिस भी रह गई दंग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!