trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12698105
Home >>जयपुर

Rajasthan Politics: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. राजस्थान में सड़क, परिवहन और राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा हुई. जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड सहित विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर जारी होगी. 1237.71 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण और सुधार की स्वीकृति मिली.  

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 28, 2025, 08:17 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस बैठक में राज्य में सड़क, परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा हुई. राजस्थान में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के उद्देश्य से कई परियोजनाओं को लेकर सहमति बनी.

बैठक में जयपुर रिंग रोड, जोधपुर रिंग रोड और उदयपुर रिंग रोड जैसी परियोजनाओं पर चर्चा हुई. इन परियोजनाओं की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के आदेश अगले महीने जारी किए जाएंगे. इससे राज्य के प्रमुख शहरों में यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत और चौड़ा करने का भी निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा म्याजलर अंबा सिंह की ढाणी रोड भाग को पक्की सड़क के साथ 2-लेन के रूप में चौड़ा किया जाएगा. इस परियोजना के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत स्वीकृत की गई है.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी वर्ष में राजस्थान को 5 हज़ार करोड़ रुपए के कार्य वार्षिक योजना में शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा, केंद्रीय सड़क निधि (CRIF) योजना में राजस्थान को 1500 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी.

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई, जिनमें भरतपुर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड और ब्रज चौरासी परिक्रमा शामिल हैं. इनकी डीपीआर का कार्य अगले महीने से शुरू होगा. जयपुर-जोधपुर-पचपदरा रोड और जयपुर-सीकर रोड पर कार्य तेज गति से किया जाएगा.

खाटू श्याम जी रिंग रोड और वहां सुविधाएं विकसित करने के लिए भी डीपीआर के कार्य आदेश जल्द जारी होंगे. जयपुर किशनगढ़ हाईवे के सुदृढ़ीकरण हेतु डीपीआर तैयार की जाएगी. जयपुर-दिल्ली पुरानी हाईवे का कार्य जुलाई तक पूरा होने का लक्ष्य है.

इसके अलावा, शाहपुरा बाईपास और देसूरी की नाल पर डीपीआर का कार्य जल्द पूरा कर प्रारंभ किया जाएगा. इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाना है, जिससे यातायात सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी.

राज्य सरकार और केंद्र सरकार के इस सहयोग से राजस्थान में सड़क विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित होंगे. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से राज्य में आवागमन की सुविधा में सुधार होगा और पर्यटन तथा व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- डोटासरा का बीजेपी पर तीखा हमला, बोले- पहले CBI जांच की मांग, फिर अब क्यों इनकार... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}