trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12594508
Home >>जयपुर

Rajasthan Politics: '...लेकिन इन्होंने मजाक बनाया हुआ है', सचिन पायलट बोले- जनता भगवान भरोसे चल रही है

Rajasthan Politics: '...लेकिन इन्होंने मजाक बनाया हुआ है', सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पढ़िए उनका पूरा बयान.

Advertisement
Sachin Pilot
Sachin Pilot
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 09, 2025, 06:21 PM IST
Share

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार के 1 साल को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि सरकार ने जनता से चुनाव के समय जो वादे किए वह धरातल पर नहीं हैं.

पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने कहा, ''  पानी, बिजली, सड़क, कानून व्यवस्था, चिकित्सा,अंग्रेजी मीडियम स्कूल को बंद करने के साथ जिलों व संभाग को खत्म करने के मुद्दों सहित अन्य मामलों में कांग्रेस विधानसभा में सरकार से जवाब मांगेगी.

नौकरियों के नाम पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. साथ ही युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है. इसके अलावा SI भर्ती को लेकर पायलट ने कहा कि सरकार कोर्ट में कहती है परीक्षा रद्द नहीं करेंगे और मंत्री परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. ये भजनलाल सरकार के अंदर जारी गतिरोध को दर्शाता है. स्पष्ट नीति इनके पास होनी चाहिए और एक स्पष्ट निर्णय इन्हें लेने की जरूरत है, लेकिन मजाक इन्होंने बनाया हुआ है.''

पायलट ने कहा कि जो वादे सरकार ने किए थे, 4 लाख रोजगार देने की बात कही थी, स्कॉलरशिप नौकरी देने की बात थी, धरातल पर कोई भी स्कीम नहीं उतर पा रही है. यह सरकार का फेलियर है. स्टेट गवर्नमेंट की जिम्मेदारी होती है जब आप चुनाव लड़े थे, जिन मुद्दों को लेकर अपने मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करें इसमें सरकार पूरी तरीके से फेल रही है. अभी भी सरकार के पास दिल्ली से जो डायरेक्शन आते हैं, ब्यूरोक्रेसी हावी है सत्ताधारी विधायक और मंत्री अपने आप को असहाय मान रहे हैं. अभी तो जनता भगवान भरोसे चल रही है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को एक साल हो गया है, जो निर्णय लिया है, उससे जनता में आक्रोश है. जिलों को निरस्त किया है, उससे जनता में आक्रोश है. हम सरकार से सदन के पटल पर जवाब मांगेंगे. 

Read More
{}{}