Rajasthan Politics: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए के विवादित बयान पर सियासी गलियारों में संग्राम मचा हुआ है. रामजीलाल सुमन के बयान पर पलवार करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखी प्रतिक्रिया दी और जमकर बरसे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: छोटे भाई को परीक्षा दिलाने गया था युवक, रास्ते में तोड़ा दम
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बाबर और राणा सांगा को एक ही पलड़े में नहीं रखा जा सकता है.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिन के प्रवास पर जयपुर रहे. जयपुर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए शेखावत ने समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन को लेकर कहा कि कुछ तुच्छ बुद्धि और छोटे हृदय के लोग इस तरह की चर्चाएं करते हैं. इन चर्चाओं के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत के इतिहास की समीक्षा करने वाले आज नहीं, अगले 1000 साल तक जब कभी समीक्षा करेंगे. कभी बाबर और राणा सांगा की तुलना करके एक ही पलड़े में नहीं रख पाएंगे. उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने स्वतंत्रता की अलख जगाई थी.
उन्होंने भारत को गुलाम होने से तो बचाया ही था, साथ-साथ भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान दिया था. गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो टूक कहा कि कुछ तुच्छ बुद्धि और छोटे हृदय के लोग इस तरह की चर्चाएं करते हैं. इन चर्चाओं के लिए कोई गुंजाइश भी नहीं है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!