Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक तोतूका भवन में हो रही है. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट, पूर्व स्पीकर डॉ सीपी जोशी, सह प्रभारी चिरंजीवी राव बैठक में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- यह मेरा सौभाग्य है कि CM भजनलाल मुझे बार-बार याद कर रहे- गोविंद डोटासरा
पीसीसी पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और प्रत्याशियों की बैठक ले रहे हैं. संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो रही है. अभी तक कुल 66 में से 20 विधायक पहुंचे. पीसीसी के 175 पदाधिकारियों में 85 बैठक में पहुंचे.
कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में गोविंद डोटासरा ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग का राजनीतिकरण कर पंचायत और स्थानीय निकाय में बड़ा घपला करने का षड्यंत्र कर रही है. बैठक में आए नेता और पदाधिकारियों से डोटासरा ने अपील की कि आप मजबूती से सतर्क हो कर बीएलए का गठन करें. विस्तारित कार्यकारिणी बैठक बुलाने के लिए प्रभारी का निर्देश था.
संगठन में जो नवाचार करने हैं, जो खाली पद भरे जाने हैं, जो नए जिले बने हैं उसके बाद कितने जिले के संगठन बनेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी से चर्चा करके उनका पुनर्गठन होगा. चुनाव आयोग बीएलए के लिए कह रहा है, तो हमारे बीएलए कितने तैयार हैं. मंडल की कार्यकारिणी कितनी बनी हुई है.
संगठन की सभी कवायद में प्रभारी के नेतृत्व में पूरी चर्चा करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बोला कि कांग्रेस के संगठन की ओवरहॉलिंग होगी. लंबे समय बाद एक्सटेंडेड बॉडी की बैठक हुई. विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव आ गए. विधानसभा–लोक सभा की बैठक आ गई.
राहुल गांधी ने कांग्रेस को एक्टिव करने के लिए कहा है. मेरी सबसे पहले ग्रास रूट वर्कर को मजबूत करने की कोशिश है. नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष मेरे पास आए थे. अध्यक्ष तो मेरे पास दो-तीन बार आ गए और दिल्ली भी आए थे. खड़गे जी और वेणुगोपाल जी से भी मिले. नए जिले बने हैं, उनमें संगठन के लिए भी नोटिफिकेशन करने को कहा है.
कई नेता केवल अपनी नियुक्ति का लेटर जारी करा लेते हैं. विजिटिंग कार्ड रखते हैं, लेकिन काम नहीं करते उन पर एक्शन होगा. उनके बारे में भी चर्चा करेंगे. जहां भी जिलों की बैठक बहुत कमजोर रही है. जिलाध्यक्ष आदमी इकट्ठे नहीं कर पाए, उनको तलब करने और पूछने के लिए कहा है.
पूछो कि आप प्रेसिडेंट हो, आप वहां लोग क्यों नहीं जुटा पाए. जो लीडर, वर्कर, ब्लॉक प्रेसिडेंट जो भी हैं. वह क्यों नहीं आए. आपने सूचना नहीं दी या वह जानबूझकर नहीं आ रहे. जो बड़े से बड़ा नेता होगा, उसे जिला कांग्रेस की बैठक में तो आना ही होगा. पार्टी से ऊपर कोई नहीं है.
हम पार्टी के लिए हैं, पार्टी के लिए काम करेंगे. जो किसी पार्टी से मिलकर काम करेगा, वह कांग्रेस पार्टी का मेंबर नहीं रहेगा. हम पूरी तरह ओवरहॉलिंग करेंगे, देखेंगे, क्यों और किस मजबूरी में लोग पार्टी के खिलाफ गए. जो पार्लियामेंट में भी अगेंस्ट गए हैं, उनके ऊपर हम जरूर एक्शन करेंगे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!