Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के चीफ गोविन्द डोटासरा ने बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की है. डोटासरा ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए गला फाड़-फाड़ कर सीबीआई जांच की मांग की थी. इस मुद्दे पर भाजपा ने कई धरने-प्रदर्शन किए और अपने छात्रसंघ संगठन एबीवीपी से हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई.
डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब भाजपा सत्ता में है, तो वही पार्टी हाईकोर्ट में यह कह रही है कि रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब कोर्ट ने भी सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया है, जो भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में डेढ़ साल से सत्ता में है, फिर भी मुख्यमंत्री का हाथ कौन पकड़ रहा है कि वह 'मगरमच्छ' को पकड़ने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य कभी भी युवाओं को न्याय दिलाने का नहीं था, बल्कि केवल राजनीतिक लाभ उठाना था. डोटासरा ने भाजपा नेताओं पर सत्ता हथियाने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र रचने और कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया.
डोटासरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिया. लेवल-2 की परीक्षा को रद्द किया गया, एसओजी से जांच करवाई गई और सख्त कार्रवाई करते हुए नकल गिरोह को पकड़कर जेल में डाला गया. साथ ही, कड़े कानून भी बनाए गए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि विपक्ष में रहते हुए जो लोग एसओजी की जांच पर सवाल उठा रहे थे, आज वही लोग एसओजी की जांच से संतुष्ट हैं. डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेताओं का दोहरा चरित्र और कथनी-करनी में अंतर अब सबके सामने आ गया है.
ये भी पढ़ें- दो पक्षों के विवाद में चली धड़ा-धड़ गोली, हादसे का शिकार हुआ 15 साल का लड़का
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!