trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12587812
Home >>जयपुर

'अंधेर नगरी चौपट राजा' की तर्ज पर काम कर रहें हैं गोविंद सिंह डोटासरा, चुप रहना सीखें, BJP विधायक का बड़ा बयान

Rajasthan Politics: 'अंधेर नगरी चौपट राजा' की तर्ज पर गोविंद सिंह डोटासरा काम कर रहे हैं. वह चुप रहना सीखें. BJP विधायक ने PCC चीफ पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
Govind Singh Dotasra
Govind Singh Dotasra
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Jan 04, 2025, 07:23 PM IST
Share

Rajasthan Politics: इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा को लेकर चल रही सियासत में BJP विधायक गोपाल शर्मा भी आए गए हैं. विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चुप रहने की सलाह देते हुए कहा कि डोटासरा राजस्थान BJP का विरोध करते-करते राजस्थान का विरोध कर रहे हैं, इसलिए उनके चुप रहने से राजस्थान की जनता का भला होगा.

प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए समिति गठित होने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. वहीं कांग्रेस के सवालों पर BJP नेताओं ने पलटवार किए हैं. कांग्रेस पर हमला करने वालों में सिविल लाइंस से BJP विधायक डॉ गोपाल शर्मा भी शामिल हो गए हैं.

विधायक गोपाल शर्मा ने कहा,'' ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महात्मा गांधी के नाम को ही इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ जोड़ दिया. यह कांग्रेस का कितना बड़ा अपराध है. जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय आंदोलन की अगुवाई करते रहे, संकल्प करते रहे कि ब्रिटिश शासन चला जाए, राज्य की कांग्रेस सरकार ने उनके नाम पर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल दी. सबसे बड़ी गलती तो यह है.''

विधायक डॉ गोपाल शर्मा ने कांग्रेस की दूसरी गलती बताते हुए कहा कि इंग्लिश सीखना गलत नहीं है, प्रदेश में फ्रेंच स्पेनिश हर भाषा सिखाई जा रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार के पास ना तो टीचर ना ही कोई प्लान था. किसी तरह की कोई फाइल नहीं चली. 

उन्होंने कहा, '' इन 16,884 इंग्लिश माध्यम स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली थे. यह तो अंधेर नगरी चौपट राजा, जिसके गले में फांसी का फंदा फिट हो जाए वही आ जा.... इस तर्ज पर डोटासरा काम कर रहे हैं.

डोटासरा जो मर्जी चाहे बोल देते हैं, ना दिन देखते हैं ना ही रात. मेरी डोटासरा से अपील है कि थोड़ा चुप रहना सीखिए. बोलने के लिए वाणी चाहिए, डोटासरा जी चुप रहने के लिए विवेक चाहिए. आप चुप रहना सीखिए.

राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में बैठा दिया. डोटासराजी प्रदेश में 35 लाख करोड़ के निवेश हुए आप कह रहे हो कि निवेश नहीं आएगा. ये खुशी का मौका था, आप आलोचना कर रहे हो. डोटासरा बीजेपी का विरोध करते-करते राजस्थान का विरोध करने लग जाते हैं. इससे राजस्थान की जनता का भला नहीं होने वाला है. अब डोटासराजी आप चुप रहकर जनता का भला कर सकते हैं.''

Read More
{}{}