Rajasthan Politics: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर खूब तंज कसा है. टीकाराम जूली ने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री ने भी मान लिया कि जो चौकीदार है वह कलाकार है. अभिनेता और नेता में एक अंतर होता है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: शराब पिलाने के बहाने युवक को जंगल में बुलाकर पत्थर से कुचला सिर, फिर...
नेता को जनता चुनकर भेजती है, वह जनता के लिए काम करता है, जनता की बात उठाता है, जनता के बारे में सोचता है. अभिनेता एक कमर्शियल मामला होता है. जो समाज में बातें चल रही हैं, उसके आधार पर समय-समय पर वह रूप बदल सकता है. शाहरुख खान कभी हीरो का रोल भी करता है और कभी दूसरी फिल्मों में निगेटिव रोल भी कर लेता है.
लेकिन नेता हमेशा पॉजिटिव रोल ही करता है. क्योंकि नेताओं से जनता सिखती है, उनके आचरण से सिखती है. जनता अभिनेताओं से भी सीखती है, लेकिन ज्यादातर अभिनेता इस चीज से बचते हैं. हमारे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के लिए जो बात कही है. उससे यह साबित होता है, अगर वह जापान चले गए, तो कहेंगे कि जापान से मेरा पुराना वास्ता है.
अगर वे टीचर के सम्मेलन में चले गए, तो कहते हैं कि मैं टीचर बनना चाहता था. वह अगर पटवारियों के कार्यक्रम में गए, तो कहेंगे कि मैं पटवारी बनना चाहता था. मैंने बहुत तैयारी की थी, लेकिन बन नहीं पाया. उनका जो करेक्टर इतने दिनों में हम लोगों ने देखा है, वह जैसा देश–वैसा भेष वाली बात बोलते हैं.
मुख्यमंत्री जी ने एकदम सही कहा है और मैं मुख्यमंत्री जी का समर्थन करता हूं कि जो चौकीदार है वह कलाकार है. ऐसा लग रहा है, जैसे ऐक्टर बोलकर मुख्यमंत्री उसे हीरो में कन्वर्ट करना चाहते हैं. ऐक्टर तो ऐक्टर होता है और नेता, नेता ही होता है. गुजरात में जब पीएम मोदी गए, तो जिस तरह शेर बच्चों के साथ अठखेलियां कर रहे थे.
वह एक नेता का काम नहीं था. इंदिरा गांधी की आप फोटो देखोगे, तो वह टाइगर के साथ है और पीएम की फोटो शेर के बच्चों के साथ है. प्रधानमंत्री ने अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया. यानि एक अभिनेता दूसरे अभिनेता की बात समझ रहा है.
नेता होते तो पत्रकारों को इंटरव्यू देते. ऐक्टर और हीरो में यह अंतर है. बीजेपी के लोग बात को गुमाएं नहीं. सीधा सा पूछा था कि आपका सबसे पसंदीदा ऐक्टर कौन है? तो उन्होंने कहा कि मेरा ऐक्टर तो नरेंद्र मोदी हैं. वह कहते कि आपका नेता कौन है, तो वह अच्छा भी रहता.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!