trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12682827
Home >>जयपुर

Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने किया डोटासरा की बात का समर्थन, बोले- जो पदाधिकारी तीन बैठकों में ना आए उस पर एक्शन हो

Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक तोतूका भवन में हो रही है. कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में सचिन पायलट ने डोटासरा की बात का समर्थन किया.   

Advertisement
Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
Shashi Mohan|Updated: Mar 16, 2025, 08:38 PM IST
Share

Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक तोतूका भवन में हो रही है. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट, पूर्व स्पीकर डॉ सीपी जोशी, सह प्रभारी चिरंजीवी राव बैठक में मौजूद रहे.

पीसीसी पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और प्रत्याशियों की बैठक ले रहे हैं. संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो रही है. अभी तक कुल 66 में से 20 विधायक पहुंचे. पीसीसी के 175 पदाधिकारियों में 85 बैठक में पहुंचे. 

यह भी पढ़ें- पंचायत और स्थानीय निकाय में घपला करने का षड्यंत्र कर रही BJP- डोटासरा

कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज जहां मैं हूं, कल कोई और था. मुझे क्या मिला यह महत्वपूर्ण नहीं है. आने वाले कल कोई दूसरा फिर तीसरा होगा. किंतु मैं एक मजबूत संगठन का गठन करना चाहता हूं.

कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में सचिन पायलट ने डोटासरा की बात का समर्थन किया. सचिन पायलट ने कहा कि जो भी पार्टी पदाधिकारी तीन से ज्यादा मीटिंग में गैर हाजिर होता है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए.  

सचिन पायलट बोले कि हमें कार्यकर्ता को मजबूती देने होगी 

पीसीसी की विस्तारित कार्यकारिणी में पायलट ने संबोधन के दौरान बोला कि यह वर्ष संगठन वर्ष के रूप में हम मना रहे हैं. हम सभी को मिलकर संगठन को मजबूत करना है. हमें आने वाले समय में निकाय चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को ताकत देनी है. भाजपा तो अपने आप को संभालने में लगी है. हम एक जुटता के साथ मिलकर काम करेंगे. 

कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में टीकाराम जूली का बयान

कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान. बोले- जो व्यक्ति काम नहीं करना चाहता है, उसको अब साइड में करें. मुझे जिला अध्यक्ष के रूप में काम का जो अनुभव मिला. आज मेरे बड़े काम आ रहा है. हमें बूथ स्तर की बैठक करनी होगी.

सीपी जोशी ने किया बूथ के वोट की गणित समझने पर  फोकस

डॉ सीपी जोशी ने बूथ के वोट की गणित समझने पर फोकस किया. डॉ सीपी जोशी पीसीसी के पूर्व चीफ, पूर्व मंत्री और पूर्व स्पीकर हैं. सीपी जोशी ने कहा कि बूथ स्तर पर वोट की गणित समझनी होगी और हमें क्या मिला, क्या नहीं? इसको भी समझने की जरूरत है. हमारा वोट बैंक कैसे बढ़े, इस पर काम करने की जरूरत है.

डोटासरा के स्टैंड पर रंधावा का समर्थन

गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा सदन में नहीं जाने का सवाल पूछा गया. सदन में टाकाराम जूली ने दो बार सॉरी बोला, लेकिन फिर भी डोटासरा विधानसभा नहीं जा रहे. रंधावा बोले- विधानसभा में LOP नेता हैं. डोटासरा कह चुके हैं कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से सलाह कर ली है. अंदर LOP ही कहेगा. 

डोटासरा के हवाले से रंधावा ने कहा कि जब बीजेपी की गवर्नमेंट थी, तो उनका LOP ही सॉरी बोलता था. इस मामले में स्पीकर साहब जरा ज्यादा ही स्टैंड ले गए. ऐसी बातें तो बहुत बार होती हैं. अध्यक्ष और अपोजिशन में और ट्रेजरी बेंच में बहस हो जाती है और अपोजीशन का काम तो बोलना ही होता है. 

स्पीकर को बहुत पेशेंस रखना चाहिए. हम तो संसद में भी आगे तक चले गए थे, लेकिन स्पीकर बिरला जी ने किसी को भी निकाला नहीं, उन्होंने सिर्फ हाउस को स्थगित किया. मैं डोटासरा के साथ हूं. जो उन्होंने पूरी कांग्रेस और हमारे LOP पर स्टैंड लिया. नेता विधायक डोटासरा के साथ हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}