">
trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12603221
Home >>जयपुर

Rajasthan School Closed: भीषण शीतलहर ने फिर बंद किए स्कूल के गेट, कोटा, डीग और बूंदी समेत इन जिलों में 18 तक स्कूल बंद

Rajasthan School Closed: राजस्थान में लगातार शीत लहर के कारण विभिन्न जिलों में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है. कई जिलों में 18 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है, जिससे बच्चों को ठंड से बचाने में मदद मिलेगी. इस निर्णय से अभिभावकों और बच्चों को राहत मिलेगी.
 

Advertisement
Rajasthan School Closed: भीषण शीतलहर ने फिर बंद किए स्कूल के गेट, कोटा, डीग और बूंदी समेत इन जिलों में 18 तक स्कूल बंद
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 16, 2025, 06:59 AM IST
Share

Rajasthan School Closed: राजस्थान में शीत लहर और बारिश के कारण ठंड बढ़ रही है, जिससे लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में शीत-लहर और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें जयपुर, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं.

शीत-लहर के प्रकोप को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी स्कूल की छुट्टी को और आगे बढ़ा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले में स्कूल में छुट्टी करने का पावर दिया है. बूंदी, डूंगरपुर, अजमेर और अलवर जैसे जिलों में 16 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.

राजसाण में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के बाद भी ठंड के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी का आदेश जिलाधिकारी जारी कर रहे हैं. अब तक कई जिलों में 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा, कुछ जिलों में एक दिन के अंतराल पर छुट्टी के आदेश जारी किए जा रहे हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को राहत मिल रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan weather Update: राजस्थान के 15 जिलों में  IMD ने जारी किया भयंकर अलर्ट, नए पश्चिमी विक्षोभ से और बढ़ेगी गलन वाली ठंड, तेज हवा के साथ मावठ मचाएगा आतंक...

 

कोटा में शीत लहर के कारण जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. पहले 15 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 जनवरी कर दिया गया है. इस आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जबकि छठी कक्षा से 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे.

 

डीग में ठंड के कारण कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के अनुसार, 16 जनवरी से 18 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी छुट्टी होगी. हालांकि, स्कूल स्टॉफ को विद्यालय आने का आदेश दिया गया है.

बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों के लिए 18 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है. इस दौरान शिक्षकों एवं अन्य स्टॉफ को स्कूल आना होगा, साथ ही अन्य परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा. कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

 

राजधानी जयपुर में शीत लहर और बारिश के कारण कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 16 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. यह आदेश राजकीय और गैर-राजकीय स्कूलों के लिए जारी किया गया है, जिससे छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलेगी.

प्रतापगढ़ के जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया ने ठंड के कारण पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. इसके अनुसार, जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे, लेकिन स्टॉफ को स्कूल आना होगा. कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि आदेश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

चित्तौड़गढ़ में ठंड के कारण जिला कलेक्टर ने 16 जनवरी और 17 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है. इसके अनुसार, पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल इन दो दिनों में बंद रहेंगे. यह आदेश छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

टोंक कलेक्टर सोम्या झा ने शीत लहर के कारण कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी को अवकाश घोषित किया है. इस दौरान 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं यथावत संचालित की जाएंगी. इसके अलावा, करौली, डूंगरपुर, अजमेर और सवाई माधोपुर जिलों में भी 16 जनवरी तक पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है, जिससे छात्रों को ठंड से बचाने में मदद मिलेगी.

Read More
{}{}