April 2025 Holiday in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने अप्रैल महीने में पड़ने वाले त्योहार के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. अप्रैल का महीना त्योहारों से भरा हुआ है और इसी क्रम में लोगों को कई महत्वपूर्ण छुट्टियां मिलने वाली हैं. त्योहारों पर स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक में अवकाश रहेगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, तेज तूफान के साथ...
जिससे छात्र, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग राहत की सांस ले सकेंगे. रामनवमी के पावन पर्व से इस महीने में अवकाश की शुरुआत होगी. इसके बाद महावीर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती और अंबेडकर जयंती जैसी प्रमुख छुट्टियां भी रहेंगी.
कई लोग इन छुट्टियों का उपयोग घूमने-फिरने या परिवार के साथ समय बिताने के लिए कर सकते हैं. राजस्थान सहित भारत के कई राज्यों में अप्रैल 2025 महीने में महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश रहेंगे. स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
अप्रैल में इस-इस दिन रहेगी सरकारी छुट्टी
6 अप्रैल 2025 रविवार को राम नवमी को अवकाश रहेगा. रामनवमी हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है और इस दिन देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहता है. इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं.
10 अप्रैल 2025 गुरुवार को महावीर जयंती है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मदिवस 10 अप्रैल को मनाया जाता है. इसे जैन समुदाय बड़े ही धूमधाम से मनाता है. इस दिन देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहता है.
11 अप्रैल 2025 शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती है. राजस्थान में महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती का त्योहार बेहद खास होता है. इस दिन भी देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहता है.
14 अप्रैल 2025 सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती है. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देशभर में सरकारी छुट्टी घोषित की जाती है. इस दिन भी देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा है.
18 अप्रैल 2025 शुक्रवार को गुडफ्राइडे है. इस दिन राजस्थान सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. 29 अप्रैल मंगलवार को परशुराम जयंती है. परशुराम जयंती के दिन राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!