Rajasthan News: यदि आप आमेर फोर्ट जा रहे है तो हो जाएं सावधान, क्योंकि महल में मधुमक्खियों का कभी हमला आप पर हो सकता है. विश्व विरासत में शामिल आईकॉनिक डेस्टिनेशन आमेर फोर्ट इन दिनों मधुमक्खियों के करीब दो दर्जन छत्तें जमा होने से खतरा बना हुआ. आमेर फोर्ट में आने वाले देशी—विदेशी पर्यटक इन मधुमक्खियों के हमले से अंजान है, लेकिन पुरातत्व विभाग आंखे बंद कर पर्यटकों को मधुमक्खियों के खतरे के बीच महल में भ्रमण करवा रहे है.
जानकार सूत्रों ने बताया कि आज आमेर महल के सुरंग के पास गेट पर बड़ी मधुमक्खियों का छत्ता लगा होने से बाहर निकलने वाले पर्यटकों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में जापान के दो पर्यटक, एक महिला, एक बच्चा और भारतीय पर्यटक घायल हुए. अन्य पर्यटकों ने इधर उधर छिपकर जान बचाई, तो वहीं एक होमगार्ड जवान ने पर्यटकों को बचाने के लिए कंबल दिए, जिससे होमगार्ड को मधुमक्खियों ने जगह-जगह काटकर घायल कर दिया. घायल पर्यटकों को एंबुलेंस के माध्यम से आमेर सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटकों को छुट्टी दी.
आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि आज महल में मधुमक्खियों के हमले से कुछ पर्यटक घायल हो गए. इसके लिए उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत करा दिया. साथ ही आमेर विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर महल परिसर में लगे मधुमक्खियों के छात्तों को हटाए, ताकि आने वाले पर्यटकों राहत मिल सके. इससे पहले भी महल से मधुमक्खियों के छत्तों को हटाया गया था, लेकिन फिर से मधुमक्खियों ने बसेरा बना लिया. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही मधुमक्खियों के छत्ते हटाने का काम किया जाएगा.
आमेर फोर्ट के साथ धार्मिक स्थल भी होने के कारण आमेर महल में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते है. हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो का आमेर फोर्ट पर भ्रमण हो चुका है. इसके अलावा कई देशों के राष्ट्रपति व राजदूत समेत सुप्रीम कोर्ट जस्टिस का भ्रमण हो चुका है. ऐसे में मधुमक्खियों के हमले की घटना देश ही नहीं विदेशों तक छवि को धूमिल करता है. जरूरत है तो पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग को फोर्ट में लगे मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने की जरूरत है, जिससे पर्यटक सुरक्षित होंगे तो पर्यटकों की संख्या भी बढेगी.
ये भी पढ़ें- बिजयनगर कांड में संत का बयान कहा- मैंने सुना है, यहां 80-82 मामले हो सकते हैं...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!