trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12575751
Home >>जयपुर

Rajasthan Tourism: जयपुर में बनेगा 6.5 किलोमीटर लंबा रोपवे! पर्यटन विभाग ने शुरू की कागजी कार्रवाई

Jaipur News: पिंकसिटी जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट पर रोप वे की कनेक्टिवटी की सुविधा की जाएगी. ऐसे में पर्यटकों को असुविधा नहीं होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Damodar Prasad|Updated: Dec 26, 2024, 05:24 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने पिंकसिटी जयपुर के पर्यटन स्थल आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट जाने के लिए रोप वे बनाया जाएगा. जल्द ही जयपुर राइट्स को रोप वे की सौगात मिलेगी. रोप वे बनने से पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से निजात और समय की बचत के साथ सुविधा मिलेगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से रोपवे का निर्माण होगा. पर्यटन विभाग के अधिकारियों की ओर से कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

पर्यटन को बढावा देने के लिए रोपवे की सुविधा
बता दें कि अक्टूबर माह से अप्रैल तक प्रदेश में पर्यटन पीक सीजन होने से इन पर्यटन स्थलों पर लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते है. किले—महल की इन इमारतों का दिदार के साथ सेल्फी भी लेकर जाता है. ऐसे में यहाँ जाने वाले रोड पर ट्रेफिक बड़ी चुनौती प्रशासन के सामने बनी रहती है. ऐसे में पर्यटक घंटो तक जाम फंसे रहने के कारण कभी कभार पर्यटक बिना देखें ही वापस लौट जाते है, जिससे प्रदेश के पर्यटन की छवि भी ख़राब होती है. ऐसे में अब अगर रोप वे की कनेक्टिविटी की जाएगी तो ट्रैफिक से भी निजात मिल सकेगी. साथ ही पर्यटक एडवेंचर टूरिज्म का भी लुत्फ़ उठा सकेगा. वहीं, दिव्यांगों के लिए भी भ्रमण करना सुविधाजनक होगा.

पर्यटन विभाग जुटा रोप वे स्वीकृति के लिए
पर्यटन विभाग के आयुक्त वीपी सिंह ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन पीक सीजन के चलते बडी संख्या में देशी—विदेशी पर्यटक जयपुर के पर्यटन स्थल आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट पर आवागमन रहता है. ऐसे में पर्यटकों के समय की बचत और सुविधा के लिए रोपवे का निर्माण के बजट घोषणा की गई थी. रोप वे के लिए एनएचएआई काम कर रही है, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी वैसे ही रोप वे एक्ट के तहत जिला कलेक्टर जो अधिकृत होते है आगे की कार्रवाई शुरू कर देंगे. पर्यटन आयुक्त सिंह ने बताया कि रोप वे पीपीपी मोड पर संचालित किये जाते है, जो भी एजेंसी होगी वही रोप वे रन करेगी. बताया कि करीब साढ़े 6 किलोमीटर का रोप वे बनकर तैयार होगा जो की जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा. 

ये भी पढ़ें- बच्चा पैदा होने की दवा के नाम ठगी, लोगों ने फरार महिला को पकड़ कर पीटा, वीडियो वायरल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}