trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12574668
Home >>जयपुर

Rajasthan Tourism: नवंबर में टूट गए सभी रिकॉर्ड, दिसंबर में 3 करोड़ तक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान

Rajasthan News: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटकों में उत्साह देखा जा रहा है. देशी—विदेशी पर्यटक पैकेज प्लान पर जयपुर समेत राजस्थान के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे है. कल आमेर फोर्ट में एक दिन का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंचा. जयपुर के सभी होटल शत प्रतिशत तक बुक हो चुके है. 

Advertisement
Jaipur News Zee Rajasthan
Jaipur News Zee Rajasthan
Damodar Prasad|Updated: Dec 25, 2024, 08:44 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों की पहली पसंद बना है, क्योंकि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां पर्यटकों के लिए महल, झीलें, जंगल सफारी, रेगिस्तान और हरियाली से अटे पहाड आकर्षण का केंद्र बने हुए है. बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन से पिंक सिटी जयपुर में पावणों से गुलजार दिखाई दे रही है. रिकॉर्ड तोड पर्यटकों की आवक से जयपुर के अल्बर्ट हॉल से आमेर फोर्ट तक पर्यटन वाहनों से जाम हालात बन जाते है. ऐसे में पर्यटकों को इस समस्या का सामना करना पड रहा है. यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मशक्कत करते हुए देखी जा सकती है. 

कल आमेर फोर्ट में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 14 हजार पर्यटकों का आंकड़ा पहुंच गया. इसी तरह नाहरगढ़ फोर्ट, हवा महल, जंतर—मंतर, अल्बर्ट हॉल सहित अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिली. पर्यटकों की बढ़ती आवक के चलते राजधानी जयपुर के सभी सरकारी व निजी होटल में शत प्रतिशत तक बुक हो चुके हैं. जयपुर समेत राजस्थान में पर्यटन की दृष्टि से गोल्डन वीक रहने वाला है.

जयपुर समेत राजस्थान में होटल फुल, ट्रेवल ट्रेड के लिए गोल्डन वीक
राजस्थान के किले-महल, रेगिस्तान समेत जंगल सफारी में बडी संख्या में सैलानी देखे जा रहे है. पर्यटकों के लिए आमेर फोर्ट हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है. इसके साथ ही पर्यटन स्थल जल महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, सिटी पैलेस, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, झालाना लेपर्ड सफारी और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क देखने हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे है. कोरोना के बाद से देशभर के विभिन्न राज्यों में राजस्थान के आसपास राज्यों के पर्यटक जयपुर में इस बार ज्यादा आ रहे है. रोजाना जयपुर में 40 से 50 हजार सैलानी भ्रमण पर आ रहे है. ऐसे में क्रिसमस डे से 31 दिसंबर के सप्ताह में जयपुर में लाखों में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

पिछले दो साल से ज्यादा इस साल पर्यटकों की आवक बढ़ने से नवंबर माह में ही रिकॉर्ड टूट चुका है. एक माह दिसंबर में 3 करोड़ तक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान जिसमें दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 5 लाख से अधिक पर्यटकों की आवक मानी जा रही है. जयपुर समेत राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की चहलकदमी से पर्यटन उद्योग में भी रौनक देखी जा रही है. इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स भी फुल बुक है. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर राजधानी जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू और चित्तौड़ में काफी संख्या में पर्यटकों की आवक हो रही है. नया साल 2025 ट्रैवल ट्रेड के लिए अच्छा साल लेकर आएगा. 

ये भी पढ़ें-  आज काम पर मत जाओ... पति की बात न मान जैसे ही बाहर निकली पत्नी, हुई फायरिंग

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}