trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12607568
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में आने वाले 3 दिन रहेगा घना कोहरा, बारिश और सर्दी का दिखेगा प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले आने वाले तीन दिन प्रदेश के लिए भारी साबित हो सकते हैं. कैसा रहने वाला है मौसम का हाल आइए जानते हैं.

Advertisement
Rajasthan Weather: राजस्थान में आने वाले 3 दिन रहेगा घना कोहरा, बारिश और सर्दी का दिखेगा प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 19, 2025, 12:07 PM IST
Share

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में आने वाले 3 दिनों में बड़ा बदलाव संभव है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बादल, बारिश और ओले गिरने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश का मौसम शुष्क है. 20 जनवरी तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. 

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 21 जनवरी को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग व जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 22 जनवरी को भी 21 जनवरी जैसा हाल रहने की संभावना है. वहीं बारिश के कारण सर्दी का बढ़ता असर देखने को मिल सकता है.

वहीं जयपुर में मौसम का हाल बेहाल नजर आ रहा है.  बीते 24 घंटे में शहर में ठंडी हवाएं चलने के कारण ठंड ज्यादा महसूस हो रही है,  जिससे लोग घरों में दुबके बैठने को मजबूर है.  वहीं हल्की सूरज की धूप ने थोड़ी सी राहत है, पर शाम के छह बजे के बाद तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.  प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.  वहीं विजिबिलिटी का स्तर भी बहुत कम है.

मौसम विभाग ने रविवार 19 जनवरी को 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इन 14 जिलों में अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले शामिल हैं. 

इसके अलावा, 6 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन 6 जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर शामिल है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर सड़कों पर यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- Pinkcity Romantic Place: जयपुर की इन 5 जगहों को अपने पार्टनर के साथ करें विजिट, रोमांटिक डेट का मजा होगा दोगुना

यह भी पढ़ें- रेगिस्तान का वीरान पड़ा यह गांव, रातों-रात बन गया खंडर, आज भी यहां कोई नहीं बसा पाता अपना आशियाना

Read More
{}{}