trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12496225
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, अब होगा लोगों को कड़कती ठंड का एहसास

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली के बाद नवंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने वाली है. कुछ जिलों में धूप खिल रही है, जिसके चलते लोगों को हल्की-फुल्की गर्मी का एहसास हो रहा है लेकिन सुबह शाम के समय यही हवाएं लोगों को ठंड महसूस करवा रही हैं. 

Advertisement
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update
Sandhya Yadav|Updated: Nov 01, 2024, 06:58 AM IST
Share

Rajasthan Weather Update: दिवाली का त्योहार आने के साथ ही राजस्थान में गुलाबी सर्दी का एहसास थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है. ज्यादातर जिलों में अच्छी खासी ठंड महसूस की जा रही है. राजस्थान के कई हिस्सों में तो तापमान 15 डिग्री से नीचे चल रहा है. बीते कुछ दिनों से मरुधरा का मौसम साफ है.

बारिश का दौर खत्म होने के बाद ज्यादातर जगहों पर धूप खिली रहती है हालांकि सुबह शाम चल रही ठंडी हवाओं के चलते लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है. ऐसे में तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. 

मौसम विभाग की मानें तो मरुधरा का न्यूनतम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों को ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिनों से मौसम शुष्क बना है. वहीं, सर्वाधिक तापमान की बात करें तो बाड़मेर में रहा जबकि न्यूनतम तापमान सीकर में दर्ज किया जा रहा है. 

मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली के बाद नवंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने वाली है. कुछ जिलों में धूप खिल रही है, जिसके चलते लोगों को हल्की-फुल्की गर्मी का एहसास हो रहा है लेकिन सुबह शाम के समय यही हवाएं लोगों को ठंड महसूस करवा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा. कहीं पर भी बादल छाने या बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं. वहीं, दिवाली की दूसरी रात पर आज हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, नवंबर महीने की शुरुआती 6 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है हालांकि सुबह शाम ठंड जरुर महसूस की जा सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार कड़ाके की ठंड राजस्थान में देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. इस बार बीते सालों के मुकाबले ज्यादा सर्दी रहेगी. इस बार सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है, जिसका असर अभी से दिखने लगा है. अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}