trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12641048
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम लेगा करवट, सर्दी फिर दिखाएगी अपने रंग, IMD ने जारी किया अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में फिर से बदलाव दिख सकता है. आने वाले हफ्ते में मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है. वहीं, मौसम विभाग फिर सर्दी की वापसी का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम लेगा करवट, सर्दी फिर दिखाएगी अपने रंग, IMD ने जारी किया अलर्ट जारी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 11, 2025, 05:28 AM IST
Share

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का असर अब कम हो रहा है. दिन प्रतिदिन राज्य में तापमान में बढ़ देखने को मिल रही है. दिन और रात के तापमान में भी 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जैसलमेर, चित्तौडगढ़ समेत प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.आने वाले हफ्ते में मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है. वहीं, मौसम विभाग फिर सर्दी की वापसी का अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंडक है, जबकि दोपहर में तेज धूप से गर्मी का अहसास लोगों को परेशान करने लगा है. लेकिन सुबह और रात को सर्दी का असर भी बना हुआ है.  हल्की ठंडक के बीच धूप के कारण लोग अपने रोज के कार्यों में व्यस्त है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दिन की तुलना में 1 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य के फतेहपुर 9.9 डिग्री, सीकर में 9.5 डिग्री, जयपुर में 10.6 डिग्री, दौसा 5.4 डिग्री, कोटा में 9.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.2 डिग्री, बाड़मेर में 12.8 डिग्री, जैसलमेर में 12.0 डिग्री, चूरू में10.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 9.7 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी दुबारा से दस्तक दे सकती है.

मौसम केन्द्र के अनुसार, आगामी एक सप्ताह में कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं आएगा, जिसके कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. जोधपुर संभाग में सर्दी का असर भी कम होने लगेगा और फरवरी के दूसरे सप्ताह के साथ ही सर्दी का अंतिम चरण माना जा रहा है. इससे लोगों को सर्दी के प्रकोप से राहत मिलेगी और मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

Read More
{}{}