Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, जिससे पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप खिलने से तापमान बढ़ रहा है और लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. इसके साथ ही, सुबह और शाम की ठंड भी कम होने लगी है.
राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य के कई जिलों में तीन दिन तक बारिश होने की संभावना है. यह बदलाव राज्य के मौसम को एक बार फिर से प्रभावित कर सकता है.
बीते 24 घंटों में राजस्थान में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, डूंगरपुर, बारां, जालोर, पाली, सिरोही, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, फलौदी, फतेहपुर, करौली, दौसा, और झुंझुनूं में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. आगामी 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. इसके अलावा, 10 और 11 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद, 13 मार्च से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे 15 मार्च तक प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13 और 14 मार्च को बीकानेर में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, 15 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.