Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार यानी 13 फरवरी से आने वाले एक हफ्ते मौसम शुष्क रहने की आशंका है. हालांकि 15 फरवरी से कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. IMD ने राज्य के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पप्पू यादव को आई किरोड़ी मीणा की याद, क्यों कहा- न चाल, चेहरा और...
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही बारिश की अभी फिलहाल कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन 15 फरवरी से मौसम में हल्का बदलाव देखा जा सकता है. इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं. प्रदेश के जयपुर में भी मौसम सामान्य रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थाम में आने वाले दिनों में उत्तरी हवाएं कमजोर होने और पश्चिमी हवाओं के चलने से पारे में बढ़ोतरी होगी, जिससे मौसम बदलेगा. फिलहाल एक हफ्ता मौसम शुष्क रहने की आशंका है.
बीते 24 घंटे में राज्य का सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज हुआ. इधर, न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.1 डिग्री रहा. राज्य के ज्यादातर इलाकों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के बीच रही.
राजस्थान में इन दिनों कई जिलों का तापमना बढ़ने लगा है, जिससे गर्मी तेजी से बढ़ रही है. जालौर में 30.7 , जयपुर 30.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 32.6, बाड़मेर 33, जोधपुर सिटी 31.6, बीकानेर 29.8, चूरू 32.3, नागौर 30.9, फतेहपुर 31.1, अजमेर 30.6, बाड़मेर 33.6, भीलवाड़ा 31.4, पिलानी 31.7, जैसलमेर 29.5, धौलपुर 31, डूंगरपुर 31.9 और बीकानेर में 31.2 डिग्री तापमान रहा.