Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम ने करवट ली है. राज्य के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी भाग शुष्क रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते कई स्थानों पर तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई.
शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भरतपुर के वैर में सबसे अधिक 12 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा बयाना, रूपवास और कांमा में नौ मिमी, सीकर में आठ मिमी, अलवर के राजगढ़, धौलपुर के मनिया, भरतपुर के नदबई में सात मिमी, भुसावर में छह मिमी और सैपऊ में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई. कुछ इलाकों में बारिश की मात्रा दो से 4 मिमी के बीच रही. साथ ही चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़, बानसूर सहित कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
भरतपुर में गुरुवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश ने एक दर्दनाक हादसे को जन्म दिया. नदबई-हलैना सड़क पर गुदावली मोड़ के पास बाइक सवार पिता और दो बेटों पर बिजली का खंभा गिर गया, जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौसम विभाग के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान संगरिया में 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा. कोटा में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री, बाड़मेर में 39, भीलवाड़ा व धौलपुर में 38, डूंगरपुर में 37.9 और दौसा में 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
विभाग ने शुक्रवार को कुछ जिलों में फिर से बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस बदले मौसम ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी है, वहीं ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताओं को भी बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- होली पर फ्रेंच जोड़ें पर चढ़ा प्यार का रंग, उदयपुर में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!