Rajasthan weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार यानी 17 मार्च में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम शुष्क होने पर तापमान में भी उतार चढ़ाव होगा.
मौसम विभाग का कहना है कि 17 से 19 मार्च तक राज्य में मौसम सामान्य रहने वाला है. कुछ इलाकों में रात के वक्त न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार 16 मार्च को बीकानेर और भरतपुर संभागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. साथ ही अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
इसके अलावा जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में दोपहर के बाद बादल छा सकते हैं. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के बाकी इलाकों में मौसम साफ रहने और धूप खिली रह सकती है.
फिलहाल राज्य में गेहूं और चने की कटाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में अचानक मौसम में बदलाव होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. जयपुर और उसके आस-पास के इलाकों में आए आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
वहीं, श्रीगंगानगर केजैतसर और आसपास गांवों में घना कोहरा छाया. दो दिन पहले हुई बारिश के बाद कोहरे की स्थिति बनी. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हुई. वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. किसानों ने बताया कि गेहूं फसल के लिए कोहरा अनुकूल है. कोहरे के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मार्च माह में पहली बार घना कोहरा छाया.
बीते 24 घंटों के अनुसार, प्रदेश के बीकानेर में हल्की बारिश दर्ज की गई और शेष में मौसम शुष्क रहा. अलवर, भरतपुर और दौसा में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया. ज्यादातर भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 100 प्रतिशत के बीच रही.