Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश, आंधी-तूफान और ओले गिरने के बाद एक बार फिर मौसम साफ नजर आने लगा है. आने वाले 2-3 दिन मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
वहीं, इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बारिश हो सकती है. आज सोमवार 17 मार्च को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 मार्च तक राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में उतार चढ़ाव हो सकता है.
फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 20 मार्च को उत्तर-पूर्वी राजस्थान में फिर बादल और हल्की बारिश होने के आसार हैं. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आने वाले 3 दिन रात के समय न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट हो सकती है.
अगर रविवार यानी 16 मार्च के मौसम की बात करें तो प्रदेश में कही-कही पर हल्की बारिश दर्ज की गई और सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर तहसील में हुई. सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में 35.3 डिग्री रहा. निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 11.0 डिग्री दर्ज हुआ.
प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 85 प्रतिशत के बीच बनी रही. सीकर, हनुमानगढ़, और श्रीगंगानगर में तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया.
वहीं, बीते दिन श्रीगंगानगर के कुछ गांवों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे गेहूं की फसल गिर गई. इससे किसान चिंतित हो गए. हनुमानगढ़ में भी शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को नुकसान हुआ.
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान के मौसम में भारी बदलाव हो सकता है. आईएमडी ने जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बीकानेर और चूरू में बारिश हो सकती है.