Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम के मिजाज एक बार फिर से बदलते दिखने वाले हैं. राज्य में सुबह और शाम के समय ठंड लगातार फिर बढ़ती दिख रही है. वहीं दिन के समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रही है. इस बीच, मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव के बाद कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश का मौसम शुष्क है, लेकिन कई जगहों पर घना कोहरा रहा. वहीं, पाली जिले के जवाई बांध पर सोमवार को 6.8 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे ठंडी जगह रही. डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा.
दो दिन की कड़क धूप के बाद बुधवार को फिर से मौसम ने अपना मिजाज बदला और औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में फिर से घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से कुछ दूरी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही. घने कोहरे के चलते पेड़ पौधों के नीचे मानों बारिश हो रही है, गलन के चलते लोग घरों में डूबते हुए, वही अलाव का सहारा ले रहे हैं.
कोहरे में हाईवे पर वाहन धीमी रफ्तार के साथ हेड लाइट जलाकर गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुबह से ही क्षेत्र में सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं. तापमान की अगर बात करें तो भीलवाड़ा अधिकतम 14 डिग्री व न्यूनतम 9 डिग्री दर्ज किया गया है.
राजस्थान में आज एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके असर से प्रदेश के 8 जिलों में बादल छा सकते है. हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनूं, सीकर, जयपुर,अलवर, दौसा और भरतपुर में बारिश की संभावना है. वहीं 23 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में कोहरा छाने की संभावना है. गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर,जयपुर, अलवर, दौसा,भरतपुर में कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया है.