Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब एक बार फिर मौसम बदल गया है क्योंकि अब यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है. इसके चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ गया है, जिससे बाड़मेर और जैसलमेर के लिए चेतवानी जारी की गई है.
ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. लेकिन नम हवाओं की वजह से सुबह-शाम हल्की सर्दी लग रही है. इसके अलावा राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.6 डिग्री रहा. वहीं, सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री संगरिया में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान 23-24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर इलाकों में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री दर्ज हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त होने की संभावना है. हालांकि 23-24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री दर्ज हो सकता है.
प्रदेश में चैत्र महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. बीते दो दिनों में राज्य में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में गर्मी का प्रकोप और भीषण होने की आशंका है. ज्यादातर पश्चिमी राजस्थान के तापमान में ज्यादा वृद्धि देखने को मिलेगी. आज जैसलमेर और बाड़मेर में पारा 40 से 41 डिग्री के पार पहुंच सकता है. फिलहाल प्रदेश में औसत तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक बना हुआ है.