Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब गर्मी के तेवर नजर आने लगे हैं. ऐसे में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है.वहीं, एक बार फिर से राजस्थान के मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे अगले 2 दिन कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
बीते 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज हुआ. वहीं, न्यूनतम तापमान बारां के अंता में 11.7 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतर जगह हवा में आद्रता की औसत मात्रा 15 से 65 प्रतिशत के बीच रही.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है.
राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री रहा. वहीं, अजमेर में 35.8, जोधपुर में 38.1, बीकानेर में 37.5, चूरू में 36.5, भीलवाड़ा में 36, अलवर में 35.4, जयपुर में 35.1, सीकर में 34, कोटा में 36.1, चित्तौड़गढ़ में 37.9, जैसलमेर में 39.8, श्रीगंगानगर में 35.9, धौलपुर में 36.2, नागौर में 36.3, डूंगरपुर में 37.9, जालोर में 38.8, सिरोही में 36.8, करौली में 35.5, दौसा में 36.5, झुंझुनू में 35.5 और पाली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में आने वाले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा लेकिन, फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 25 से 27 मार्च तक पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही अधिकतर जगह बादल छाए रहेंगे और 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. ऐसे में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है.