trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12616214
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के बाद IMD ने 11 जिलों में जारी किया यलो अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा 26 जनवरी पर मौसम

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के कई जिलों में दिखने वाला है. सीकर, झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव दिखेगा.

Advertisement
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 25, 2025, 12:27 PM IST
Share

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी और का असर जारी है. बीते दो दिन तेज धूप के कारण थोड़ी राहत महसूस की गई है, लेकिन देर रात पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण फिर से सर्दी बढ़ गई है.  जयपुर में देर रात बूंदाबांदी हुई. हालांकि राज्य में आने वाले कुछ दिन कम सर्दी रहने वाली है. वहीं और 26 जनवरी तक मौसम सामान्य रहेगा.

मौसम विभआग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में घने कोहरे और सर्दी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर सीकर के मौसम ने करवट ले ली है. बादलों की लुकाछिपी के बीच गलन के कारण सर्दी का असर बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जनवरी को मौसम खुला रहेगा.

क्षेत्र में एक बार सर्दी के तेवर तीखे नजर आए. ठिठुरन भरी सर्दी का असर बना हुआ है. तेज सर्दी के कारण आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. फतेहपुर में एक बार फिर से तापमान जमाव बिंदु के पास दर्ज किया गया है. कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 0.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

तापमान के जमाव बिंदु के पास जाने के कारण आज फसलों पर बर्फ की हल्की परत जमी हुई नजर आई. वहीं तेज सर्दी से बचाव को लेकर लोग कई स्थानों पर अलाव जलाकर तेज सर्दी से निजात पाने की कोशिश करते हुए भी नजर आए. सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए भी नजर आते हैं. फतेहपुर एवं क्षेत्र में तेज सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. शनिवार को सुबह ठिठुरन भरी सर्दी का असर देखने को मिला. वही मौसम साफ रहा एव धूप खिलने से आम जन को सर्दी से राहत मिली.

Read More
{}{}