Rajasthan Weather Update: प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे लोगों को अभी से लू का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जयपुर में 35.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बाड़मेर में बीते दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे गर्मी ने लोगों को अभी से परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान में 1 से 3.6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने 26 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
बाड़मेर – 40.6°C
जैसलमेर – 39.8°C
जोधपुर – 38.1°C
चित्तौड़गढ़ – 37.9°C
डूंगरपुर – 37.9°C
नागौर – 36.3°C
सिरोही – 36.8°C
कोटा – 36.1°C
जयपुर – 35.1°C
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर-पूर्वी हवाओं का असर रहेगा, जिससे दिन के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव होगा और आसमान साफ बना रहेगा. अधिकतर शहरों का तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि रात में मामूली गिरावट दर्ज हो सकती है. मौसम में होने वाले इस बदलाव से गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी. हालांकि, अप्रैल और मई में तापमान और बढ़ने की संभावना है, जिससे प्रदेश में गर्मी और तेज होगी.