trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12695290
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल! 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें कब मिलेगी राहत?

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है, कई जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. बाड़मेर में सबसे अधिक 40.2°C दर्ज हुआ. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम फिर करवट बदलेगा, 26-27 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 05:26 PM IST
Share

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ रही है और दिन में धूप लोगों को सताने लगी है. इसके साथ ही लू के थपेड़े भी महसूस किए जा रहे हैं. मार्च के महीने में ही जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है, जिससे लोग परेशान हैं. राज्य के अधिकतर जिलों में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उसके आसपास दर्ज किया गया.

पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का असर
प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिल रही है. बाड़मेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के औसत तापमान से अधिक है. वहीं, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में भी तेज गर्मी का असर देखने को मिला. जयपुर में भी सूरज की तपन तेज होती जा रही है और हीटवेव के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 21.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-हत्या या आत्महत्या? पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, रिश्ते में दोनों भाई-बहन

बारिश की संभावना से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे अगले 2-3 दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि 26 और 27 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है, जिससे इन इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

अगले दिनों में हल्की ठंड की उम्मीद
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी. हालांकि, यह ठंडक अस्थायी होगी और अप्रैल के पहले सप्ताह से फिर से गर्मी तेज हो सकती है. ऐसे में प्रदेशवासियों को अभी से भीषण गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर रिफाइनरी कब होगी शुरू? अंदर घूम रहा खूंखार लेपर्ड, अब तक 2 लोगों का शिकार 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}