trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12662474
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather update: राजस्थान के लिए भारी अगले 3 दिन, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, पढ़ें IMD का वेदर अलर्ट...

Rajasthan Weather update: मौसम विभाग ने आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण इस क्षेत्र में मौसम पैटर्न में बदलाव आ सकता है.
 

Advertisement
Rajasthan Weather update: राजस्थान के लिए भारी अगले 3 दिन, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, पढ़ें IMD का वेदर अलर्ट...
Ansh Raj|Updated: Feb 27, 2025, 05:43 AM IST
Share

Rajasthan Weather update: मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. राज्य के 6 जिलों में शुक्रवार को मेघगर्जन या वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर और बीकानेर में भी 27 और 28 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बुधवार को कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे. इस दौरान जयपुर में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, जैसलमेर में 34.6 डिग्री, बीकानेर में 32 डिग्री, बाड़मेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जालौर में राज्य का सर्वाधिक तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि माऊंट आबू में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा, गंगानगर में 28 डिग्री, जोधपुर सिटी में 35.4 डिग्री, सिरोही में 34.3 डिग्री, झुंझुनूं में 30.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

 

 

मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों के शेखावाटी क्षेत्रों में 27 फरवरी से 01 मार्च तक मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान इन क्षेत्रों में हल्की बारिश की उम्मीद है, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा, राजस्थान में आगामी 2-3 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

 

 

मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर और भरतपुर संभागों में 01 मार्च को कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद है, जबकि बीकानेर संभाग में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद, 03 मार्च तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में 02 मार्च से नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होने की उम्मीद है, जिसके कारण राजस्थान में भी मौसम में बदलाव आ सकता है.

 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}