Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है और बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी भी करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आने वाले 48 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान जताया है.
इसके साथ ही राज्य में आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दैनिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरी राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि 28 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. इस अवधि में किसी भी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना नहीं है. राजधानी जयपुर में भी आसमान साफ रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. राज्य के किसी भी जिले के लिए फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, जिससे साफ है कि मौसम में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
राजस्थान के विभिन्न जिलों में तापमान में अंतर देखा जा रहा है. अधिकतम तापमान वाले इलाकों में धौलपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 38.7 डिग्री सेल्सियस और पिलानी में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान वाले इलाकों में फतेहपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 9.9 डिग्री सेल्सियस, सांगरिया और सिरोही में 13.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस और ईआर रोड में 12.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि फिलहाल राज्य में गर्मी का असर बना रहेगा. हालांकि, हवाओं के प्रभाव से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर हो सकती है, लेकिन अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- डोटासरा का बीजेपी पर तीखा हमला, बोले- पहले CBI जांच की मांग, फिर अब क्यों इनकार...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!