Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था, लेकिन अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में लगभग 3 से 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के साथ ही प्रदेश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. भीलवाड़ा में सर्वाधिक तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ संगरिया में 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में आने वाले दिनों में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 31 मार्च से 3 अप्रैल के बीच उदयपुर और कोटा संभाग में बादल छाए रहने और 2 से 3 अप्रैल के बीच मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में 29 मार्च से 4 अप्रैल तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.
वहीं, अप्रैल माह में तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन इसके बाद तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. खासतौर पर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में तापमान अप्रैल के शुरुआती दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, 5 और 6 अप्रैल को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है.
इस प्रकार, राजस्थान में एक ओर जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी और बारिश की संभावना भी बनी हुई है. किसानों और आम जनता को मौसम विभाग की इन भविष्यवाणियों पर ध्यान देने और उसके अनुसार अपनी तैयारियां करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- वार्डो के परिसीमन को लेकर डोटासरा BJP पर हमलावर, बोले- हारे हुए नेताओं के दबाव में..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!