trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12585416
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather update: कोहरे से धुंधली हुई राजस्थान की तस्वीर, मावठ से कांप रहे जयपुर-उदयपुर समेत 27 जिले, आज शाम तक और गिरेगा तापमान

Rajasthan Weather update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिससे मौसम में परिवर्तन होगा. आने वाले दिनों में 3, 4, 5 और 6 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में भी मौसम विभाग ने जानकारी दी है.
 

Advertisement
Rajasthan Weather update: कोहरे से धुंधली हुई राजस्थान की तस्वीर, मावठ से कांप रहे जयपुर-उदयपुर समेत 27 जिले, आज शाम तक और गिरेगा तापमान
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 03, 2025, 05:53 AM IST
Share
Rajasthan Weather update: राजस्थान में नए साल की शुरुआत के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन अब एक बार फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 जनवरी को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 3, 4 और 6 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में भी मौसम शुष्क रहेगा.
 
राजस्थान में बीते 24 घंटों में मौसम की स्थिति में बदलाव आया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. इसके अलावा, दोनों क्षेत्रों में घने से अति घना कोहरा भी दर्ज किया गया. राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि निम्नतम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया.

 

 
उत्तर भारत में भारी बर्फबारी और सर्द हवाओं के प्रभाव से राजस्थान में शीतलहर का असर जारी है. नववर्ष के पहले दिन बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर का प्रभाव देखा गया. मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान की तुलना में पूर्वी राजस्थान में सर्दी का अधिक प्रभाव रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में शुक्रवार शाम यानी कि आज से शीतलहर का असर रहने की संभावना है. 3 जनवरी की शाम से मौसम केंद्र ने घने कोहरे के साथ शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. 

 
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान के मौसम की बात करें तो अगले 4 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 3 और 4 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा. 5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. 6 जनवरी को फिर से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: नई चुनौतियों और अवसरों की ओर राजेंद्र राठौड़, नए साल पर बड़ी जिम्मेदारियों का  तोहफा दे सकती है भजनलाल सरकार 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: व्यापारियों को फोन पर दिखाए मीठे-मीठे ख्वाब, जानू-जानू कहकर डेढ़ महीने की "अडल्ट" बातें और फिर कर डाला बड़ा कांड

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}