Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट ले ली है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Teachers fight: सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों के बीच हाथापाई, एक्शन में आए मदन दिलावर, दिए सख्त निर्देश
मौसम विभाग द्वारा बुधवार और गुरुवार को विभिन्न जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का मौसम बुधवार को शुष्क रहा. साथ ही अगर तापमान की बात करें, तो प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान दौसा में 10.3 डिग्री दर्ज हुआ है. प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 65 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 21 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 30- 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को चित्तौड़गढ़ में 36.7 डिग्री, बाड़मेर में 37.8 डिग्री, जैसलमेर में 36.7 डिग्री, अलवर में 33.5 डिग्री, अजमेर में 33.8 डिग्री, जयपुर में 33.2 डिग्री, सीकर में 32.7 डिग्री, कोटा में 33.8 डिग्री, जोधपुर में 35.6 डिग्री, बीकानेर में 35.1 डिग्री, चूरू में 34.9 डिग्री और श्रीगंगानगर में 34.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!