trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12481180
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather Update: पिंक सिटी से लेकर उदयपुर-जोधपुर में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में राज्य के 4 संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Rajasthan Weather Update: पिंक सिटी से लेकर उदयपुर-जोधपुर में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 21, 2024, 06:04 AM IST
Share

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में राज्य के 4 संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना है. यह बारिश राज्य के मौसम में बदलाव लाएगी.

राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. जिलों में शुष्क मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली तक राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में राजस्थान के 4 संभागों - जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 22 से 25 अक्टूबर तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.

राजस्थान में मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सीकर और माउंट आबू में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. सीकर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री और माउंट आबू में 14.4 डिग्री रहा. इसके अलावा, उदयपुर, हनुमानगढ़, चित्तौडगढ़, जालोर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, जिससे सर्दी का एहसास होने लगा है.

राजस्थान में बीते 24 घंटों में जैसलमेर में सबसे अधिक तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा, जयपुर, अजमेर, सीकर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, धौलपुर, जोधपुर, जालोर, करौली, बीकानेर, फलोदी, चूरू और बारां में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर रहा.

ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: इस मंदिर में माफी मांगने से बचेगी सलमान खान की जान!, लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में दिया एक आखिरी मौका

राजस्थान में विभिन्न जिलों में उच्च तापमान दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री, फलौदी में 38.6 डिग्री, बीकानेर में 38.3 डिग्री, जैसलमेर में 39.2 डिग्री, बाड़मेर में 39 डिग्री, पिलानी में 38.5 डिग्री, चूरू में 38.4 डिग्री, जोधपुर में 37.5 डिग्री और अलवर में 36.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. ये तापमान राजस्थान में गर्मी की स्थिति को दर्शाते हैं.

ये भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: सलमान खान की मदद करने वालों को चुकानी पड़ेगी कीमत, बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के बाद लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का ऐलान

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}