Rajasthan Weather Update: प्रदेश में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आगामी दो दिन प्रदेश में हीटवेव चल सकती है. इस दौरान तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.
हीटवेव को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
प्रदेश में आज से गर्मी ने दिखाए तेवर
एक दो दिन हीटवेव को लेकर अलर्ट
8 मई तक चल सकती है हीटवेव
पश्चिम से आने वाली गर्म हवा से बढ़ेगा तापमान
बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, कोटा, बारां में तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है.
हीटवेव को देखते हुए जारी किया येलो अलर्ट
9 मई से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया वेदर सिस्टम डेवलप हो रहा है, जो 8 मई से एक्टिव होगा. इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में 9 मई से मौसम में बदलाव आएगा और यहां आंधी चलने के साथ कई जगह बादल छाएंगे. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती हे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन-चार दिन तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है. इसके बाद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे एक बार फिर मौसम में ठंडक महसूस हो सकती है.
डॉक्टर्स का कहना है कि लोग लू से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. वहीं, शरीर को हाइड्रेड करने के लिए पानी पीते रहें. इसके अलावा फल और हरी सब्जियों का सेवन अधिक करें.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के चूरू में नशीली चाय पिलाकर पत्नी का कराया 8 लोगों से रेप, ससुर-देवर भी...
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का पारा पहुंचेगा 44 पार और चलेगी लू, जानें फिर कब होगी बरसात