trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12393141
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather Update: दो दिन की छुट्टी के बाद वापस लौटा मानसून , बीते 24 घंटे में जयपुर-धौलपुर-अलवर में भारी बारिश

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में थम चुका मानसून एक बार फिर से लौट आया है. बीते दिनों से प्रदेश में सामान्य से लगभग 49% से अधिक बारिश हो चुकी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement
Rajasthan Weather Update: दो दिन की छुट्टी के बाद वापस लौटा मानसून , बीते 24 घंटे में जयपुर-धौलपुर-अलवर में भारी बारिश
Ansh Raj|Updated: Aug 21, 2024, 12:13 PM IST
Share

Rajasthan weather Update: राजस्थान में थम चुका मानसून एक बार फिर से लौट आया है. बीते दिनों से प्रदेश में सामान्य से लगभग 49% से अधिक बारिश हो चुकी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. आज राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. पढ़ें वेदर अपडेट वो भी विस्तार से...

फिर एक्टिव हुआ मानसून 
बीते दो दिनों से राजस्थान के लोगों को मूसलाधार बारिश से राहत थी. बारिश का दौर मानो थम सा गया था. इसी बीच राजस्थान मौसम विभाग ने आज एक बार फिर से भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वेदर को लेकर IMD की ताजा जानकारी के मुताबिक मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा, जिसके बाद 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव में BJP 1 नहीं बल्कि उतारेगी 2 प्रत्याशी, इन्हें बनाया गया है डमी कैंडिडेट...जानिए क्यों नहीं दिया गया राजेंद्र राठौड़ को मौका

11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 
राजस्थान मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार आज मौसम करवट बदलेगा, जिसके बाद आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने 22 अगस्त को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}