Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. प्रदेश में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की है. साथ ही ये भी बयाया है कि प्रदेश में चिलचिलाती धूप से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें- विधायक रफीक खान ने मस्जिद से करवाई अपील, बोले- सभी लोग अवैध रास्ते का करें विरोध
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना जताई गई है. राजस्थान के धौलपुर जिले का तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Jaipur में वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने भड़का लोगों में गुस्सा, सड़क की जाम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गर्मी का असर बना रहेगा. हवाओं के प्रभाव से तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है, लेकिन अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में अब राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत में ही तपा देने वाली गर्मी का एहसास शुरू होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 40.6 डिग्री और यूनतम तापमान फतेहपुर में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की फॉरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 35 डिग्री, अलवर में 37 डिग्री, बीकानेर में 35.4 डिग्री, चूरू में 37.4 डिग्री, जयपुर में 36.2 डिग्री, सीकर में 34.5 डिग्री, कोटा में 40.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री, बाड़मेर में 35.4 डिग्री, जैसलमेर में 33.1 डिग्री, जोधपुर में 35.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 35.8 डिग्री और माउंट आबू में 25 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!