trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12684662
Home >>जयपुर

राजस्थान की राजनीति में पायजामे और गमछे पर बात, कैबिनेट मंत्री बोले- शब्दों का इस्तेमाल संभलकर करें

Rajasthan : राजस्थान की राजनीति में होली के बाद से पायजामा, गमछा, ईंट से ईंट बजा देंगे जैसी टिप्पणियां ज्यादा होने लगी है. कुछ दिन पहले ही बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा के विभाग को लेकर पायजामे वाला बयान दिया था. इधर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस के कार्यक्रम में ही गमछा लिए डांस करते नजर आए और ईंट से ईंट बजा देने की बात कही, जिस पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रतिक्रिया दी है.  

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 18, 2025, 11:24 AM IST
Share

Rajasthan : राजस्थान की राजनीति में होली के बाद से पायजामा, गमछा, ईंट से ईंट बजा देंगे जैसी टिप्पणियां ज्यादा होने लगी है. कुछ दिन पहले ही बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा के विभाग को लेकर पायजामे वाला बयान दिया था. इधर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस के कार्यक्रम में ही गमछा लिए डांस करते नजर आए और ईंट से ईंट बजा देने की बात कही, जिस पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रतिक्रिया दी है.

मंत्री सदन में नहीं आते, इस्तीफा दे रखा है, लोकसभा की 11 सीट हार गये गुस्सा जनता पर क्यों निकाल रहे हो- सचिन पायलट

जोगाराम पटेल ने कहा कि राजनीति में शब्दों का इस्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए. पटेल ने कांग्रेस के नेताओं को लेकर कहा कि उनकी कुर्सी की आपसी लड़ाई ने उन्हे कमजोर कर दिया है. कांग्रेस अब कमजोर हो चुकी है. कांग्रेस की विश्वसनीयता संकट में आ चुकी है.

17 दिन की लाडो को मां ने टैंक में फेंक लगा दिया ढक्कन, बोली-बेटा चाहिए था ये क्यों आ गई ?

पटेल ने कहा कि उनका मकसद केवल जनता और राजस्थान का विकास करना है. ना की ऐसी बयानबाजी में उलझना. हम राजस्थान की जनता के हितों के लिए काम करेंगे.  जोगाराम पटेल ने कहा कि किसी भी कीमत पर ये स्वीकार नहीं होगा कि कोई राजस्थान की जनता के हितों के साथ समझौता करें. 

राजस्थान में 20 कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया वेलकम

पटेल ने कहा कि कुछ लोग बड़े दावे करते हैं. जैसे बैंड बजा देंगे या ईंट से ईंट बजा देंगे, लेकिन हकीकत सबके सामने है कि किसकी ईंट से ईंट बजी. उपचुनाव और नगर निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए पटेल ने कहा की महाराष्ट्री, हरियाणा और राजस्थान में हुए चुनावों में कांग्रेंस की हार हुई. ऐसे में बैंट किसकी बजी , गमछा किसका हिला ये सबको पता है.

किरोड़ी लाल मीणा को विभाग में सिर्फ कुर्ता दिया, पायजामा नहीं, बीजेपी ने अपमानित किया है- बेनीवाल

Read More
{}{}