trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12171662
Home >>जयपुर

Rajasthan : राज्यवर्धन बोले- कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार की फैक्ट्री को भजनलाल सरकार ने 90 दिन में ही खत्म कर दिया

उद्याेग एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्य की भजनलाल सरकार के 90 दिन के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा. इस दौरान राठौड़ ने राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और वहीं तीन महीने में भजनलाल सरकार की उपलब्धियां बताई.

Advertisement
Rajasthan : राज्यवर्धन बोले- कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार की फैक्ट्री को भजनलाल सरकार ने 90 दिन में ही खत्म कर दिया
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 23, 2024, 11:43 PM IST
Share

Rajyavardhan singh rathore News : उद्याेग एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्य की भजनलाल सरकार के 90 दिन के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा.

इस दौरान राठौड़ ने राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और वहीं तीन महीने में भजनलाल सरकार की उपलब्धियां बताई. कांग्रेस सरकार की भ्रष्टचार की फैक्ट्री को भजनलाल सरकार ने 90 दिन में ही खत्म कर दिया.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसकांफ्रेंस कर उद्योग एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि 1800 दिन तक कांग्रेस सरकार में अराजकता और भ्रष्टाचार का भवसागर बना रहा. इस अराजकता और भ्रष्टाचार की फैक्ट्री को प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सिर्फ 90 दिन में ही खत्म कर दिया.

इतना ही नहीं सालों से अटके और प्रोजेक्ट को भी इन्हीं 90 दिन में मंजूरी दिलाई है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार दोगुनी गति से काम कर रही है. पिछले 5 साल के अंदर जनता पूरी तरह से परेशान हो रखी थी, जनता से जुड़े उनके हित के काम रोके रखे गए, बस एक इंडस्ट्री भ्रष्ट्राचार खोल रखी थी.

प्रदेश में भजनलाल सरकार बनने के साथ 100 दिन वादा किया था, आचार संहिता लग गई है. सरकार का काम यहीं पर कुछ समय के लिए रुक गया है, लेकिन 90 में वो हुआ जो 5 साल में नहीं हुआ. एक के बाद एक बड़े फैसले नहीं हुए बल्कि उनको धरातल पर उतारने का काम भी शुरू हुआ.

युवाओं की आंखों में सामने सजने लगे है, किसानों को राहत दिखाई दे रही, महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही है, रोजगार के अवसर खोले जा रहे हैं. पीने के पानी के लिए एमओयू हुए, पेपर लीक पर एक्शन हुआ, पेट्रोल - डीजल सस्ता ही नहीं हुआ बल्कि प्रदेश में एक सामान रेट पर मिलने लगा है. महिलाओं को 450 रुपये में घरेलू सिलेंडर उपलब्ध होर है है , घर घर नल का सपना साकार होता हुआ दिख रहा है और ये सब हुआ है सिर्फ 90 दिन में.

ये गिनाई उपलब्धियां 

- सीएम भजनलाल के 90 दिनों में ईआरसीपी को लेकर किए प्रयासों से 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का पानी, 40 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा
- कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को रोकने का प्रयास नहीं किया, हमारी सरकार ने 2% वेट कम करके पेट्रोल डीजल की दरें कम की

- कांग्रेस ने पेपर लीक की इंडस्ट्री खोली, 19 बार पेपर लीक हुए, भजन लाल की डबल इंजन की सरकार में पेपर लीक नहीं हुआ
- कांग्रेस के शासन काल में बलात्कार के मामले में राजस्थान देश में नंबर वन था,भजनलाल सरकार एंटी रोमियो टास्क फोर्स का गठन किया

- राजस्थान में मान सम्मान के साथ ऊर्जा शक्ति को भी बढ़ाया गया , ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल रहने से अंधेरा रहता था ,बिजली के मामले में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है
- प्रधानमंत्री सूर्य योजना लागू हो रही है, हर परिवार को 78000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी

- देश के किसानों को भी सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है,प्रदेश के 55 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा
- प्रदेश में एग्रीकल्चर इनफार्मेशन की शुरुआत हो रही है 33 लाख किसानों को निशुल्क बीज वितरित किए जाएंगे

- विश्वकर्मा कामगारों के लिए विशेष पेंशन शुरू की गई है
- रोडवेज का किराया कम किया गया

- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई
- कक्षा एक से आठ तक 70 लाख विद्यार्थियों को बैग किताबों आदि के लिए एक हजार रुपए देंगे

Read More
{}{}