trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12549504
Home >>जयपुर

Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट कल, एशिया के सबसे बड़े ड्यूश बैंक के निदेशक पंकज ओझा पहुंचे जयपुर

Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में आयोजित होने वाले कुबेरों के महाकुंभ में देश दुनिया के नामी उद्योगपति और नामचीन हस्तियां जयपुर पहुंच रहे हैं. एशिया के सबसे बड़े ड्यूश बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा भी इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल होने जयपुर पहुंचें. 

Advertisement
Rising Rajasthan
Rising Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 08, 2024, 04:57 PM IST
Share

Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में आयोजित होने वाले कुबेरों के महाकुंभ में देश दुनिया के नामी उद्योगपति और नामचीन हस्तियां जयपुर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rajsamand News: हंसते-खेलते पिकनिक मनाने स्कूल से निकले थे बच्चे, रास्ते में...

अमेरिका के फ्लोरिडा में एशिया के सबसे बड़े ड्यूश बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा भी इन्वेस्टमेंट समिट में बतौर स्टेट गेस्ट शामिल होने जयपुर पहुंचें. पंकज ओझा का दिल्ली से जयपुर पहुंचते समय कई जगह कई संस्थाओं और लोगों ने स्वागत किया. ओझा ने जयपुर पहुंचने से पहले कानोता फोर्ट निहारा, फोर्ट को निहारा एवं राजस्थान स्थापत्य कला को बेमिसाल बताया. इस दौरान ड्यूस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट ने 1 साल में ही राइजिंग राजस्थान जैसे बड़े आयोजन के लिए CM भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ की. 

बीकानेर मूल के पंकज ओझा राइजिंग राजस्थान थीम पर पूर्व सरपंच कमलेश कुमार द्वारा कंपोज किए गाने को भी सुना. गौरतलब है कि 10 दिसंबर को सस्टेनेबल फाइनेंस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा बनाए पंकज ओझा को शामिल किया है. वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर डॉ. रामबाबू इस सेशन को मोडरेट करेंगे. 

साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, AU स्मॉल फाइनेंस, HUDCO के चेयरमैन भी पैनल में शामिल होंगे. वित्तीय संसाधनों का पर्यावरण, समाज और आर्थिक स्थिरता के लिए लाभ प्रदान करने पर मंथन होगा. सस्टेनेबल फाइनेंस के प्रमुख पहलू जैसे पर्यावरणीय सततता, सामाजिक सततता, आर्थिक स्थिरता जैसे विषयों पर पैनल डिस्कशन होगा. साथ ही NRR कॉन्क्लेव में गेस्ट ऑफ ऑनर पंकज ओझा होंगे. 

कानोता पधारने पर ठाकुर मानसिंह की ओर से पूर्व सरपंच कमलेश कुमार शर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, राजू शर्मा ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया. वहीं बस्सी में उद्योगपति गिरिराज सामोत्या, राजू पंचोली, शंकर भाजूपुरा और राजेश पंडा समेत बड़ी संख्या में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया.

Read More
{}{}