trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12549822
Home >>जयपुर

Explainer: राइजिंग राजस्थान समिट का होने जा रहा है आगाज, गौतम अडाणी से लेकर आनंद महिंद्रा होंगे शामिल

Rajasthan News: आज यानी सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज होने जा रहा है.  पीए नरेंद्गौर मोदी समित का उद्घाटन करेंगे.  वहीं गौतम अडाणी से लेकर आनंद महिंद्रा तक कई वीवीआईपी लोग इस समिट में शामिल होंगे. 

Advertisement
Anand Mahindra CM Bhajanlal Sharma PM Narendra Modi Gautam Adani
Anand Mahindra CM Bhajanlal Sharma PM Narendra Modi Gautam Adani
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 09, 2024, 09:47 AM IST
Share

Rising Rajasthan Summit 2024: राइजिंग राजस्थान समिट आज 9 दिसंबर, सोमवार से शुरू हो गया हैं.  इधर नगर निगम हेरिटेज ने मेहमानों का स्वागत करना शुरू कर दिया है.  आज से तीन दिन तक मेहमानों को राजस्कीथान की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा. वहीं प्रदेश की उन्नति के लिए करोड़ों के MoU साइन किए जाने वाले हैं.

राइजिंग राजस्थान को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पर कहा- राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है, जो अपार उद्यमशीलता की भावना से संपन्न हैं. राज्य निवेश के कई अवसर प्रदान करता है. मैं आज सुबह 10:30 बजे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.

पीएम मोदी करेंगे राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन. पहली पंक्ति के ठीक बीच में पीएम मोदी का होगा स्थान पीएम मोदी के एक तरफ बैठेंगे राज्यपाल तो दूसरी तरफ होंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यपाल के पास बैठेंगे उद्योगपति गौतम अडाणी वहीं सीएम के पास में बैठेंगे आनंद महिंद्रा आनंद महिंद्रा के साथ आगे की पंक्ति में कुमार मंगलम बिरला, अनिल अग्रवाल, किरन अग्रवाल और करण आडाणी होंगे.

 वहीं इसी लाइन में आगे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, रामदाल अठावले बैठेंगे वहीं राज्यपाल के साथ आगे की पंक्ति में गौतम आडाणी के साथ होंगे संजीव पुरी संजीव पुरी के बाद अजय ए. श्रीराम, चंद्रजीत बनर्जी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बैंठेंगी उन्हीं के साथ राकेश भारती मित्तल, आर. मुकंदन,महिंद्रा मोहन श्रीवास्तव और वसुंधरा राजे को मिलेगी जगह दूसरी पंक्ति में कैबिनेट के सदस्यों को मिलेगा स्थान.

राइजिंग राजस्थान को लेकर राजस्थान में तैयारियां पूरी

महापौर कुसुम यादव ने बताया,'' राइजिंग राजस्थान आयोजन को देखते हुए इस बार शहर की खास सजावट की गई है. पिछले दो महीने से पूरी हेरिटेज निगम की टीम इस कार्य में जुटी हुई थी. जल महल की पाल पर अतिथियों के लिए स्पेशल आंध्र प्रदेश और पुणे से विभिन्न वैरायटी के फूल वाले पौधे मंगाए गए है.'' इसके अलावा खास तरह की घास भी यहां पर बिछाई गई है.

अकेले जल महल की पाल पर एक हेक्टेयर में गार्डनिंग से सजावट की गई है. वहीं पूरे निगम क्षेत्र में 10 हजार फूलों के गमले लगाए गए हैं."

-सड़कों और डिवाइडर्स का सौंदर्यकरण

-हेरिटेज इमारतों का हुआ रंग रोगन 

महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण हसीजा ने तीन घंटे तक रामनिवास बाग, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, हवा महल, सुभाष चौक, आमेर रोड, जोरावर सिंह गेट, जल महल, आमेर, दिल्ली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, सी स्कीम, हसनपुरा, सोडाला, जैकब रोड और सिविल लाइन का दौरा किया.

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की गेस्ट लिस्ट
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा
वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल
नेसले इंडिया के चेयरमैन सुरेश नारायण
बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलील गुप्ते
वोल्वो ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष कमल बाली
जेसीबी इंडिया के एमडी एवं सीईओ दीपक शेट्टी
गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी नादिर गोदरेज
टाटा प्रोजेक्टस के एमडी विनायक पाई
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ एमडी मनोज जैन
आईटीसी लिमिटेड के सीएमडी संजीव पुरी
अंबुजा नियोटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन
श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बांगड़
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के सीईओ जयंत आचार्य
जेके सीमेंट के डिप्टी एमडी माधव सिंघानिया
हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अशोक हिंदुजा
आवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल
ऑयल इंडिया के सीएमडी रणजीत राठ हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्र
डीसीएल लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस. श्रीराम
आयशर के चेयरमैन एस. शांडिल्य
अशोक लेलैंड के एमडी शेनू अग्रवाल
टीवीएस मोटर्स के एमडी सुदर्शन वेणू
टाटा केमिकल लिमिटेड के एमडी और सीईओ आर. मुकुंदन
कजारिया सेरामिक्स के सीएमडी अशोक कजारिया

राइजिंग राजस्थान समिट 2024 अपडेट

बता दें कि राइजिंग राजस्थान से पहले CM हाउस पर डिनर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तरफ से डिनर का आयोजन किया गया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे डिनर में शामिल हुए.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी डिनर में पहुंचे. इसके अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा भी CMR में मौजूद हुए. इसके अलावा करण अडानी, अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा समेत  कई प्रमुख उद्यमी शामिल हुए

Read More
{}{}