RPSC Exam 2023: बीते दिन यानी रविवार 7 जनवरी को सहायक आचार्य,पुस्तकालयाध्यक्ष और पीटीआई की परीक्षा आयोजित की गई.अजमेर आरपीएससी और राज्य सरकार कड़े बंदोबस्त के बीच इसे संपन्न कराया है.इसमें 2 लाख से थोड़ा कम कैंडिडेट्स पंजीकृत थे. लेकिन एग्जाम में 50 प्रतिशत से भी कम कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीकानेर में 54.28, अजमेर में 48.52, भरतपुर में 48.39, बीकानेर में 54.28, कोटा में 38.92 और उदयपुर में 33.86 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.
नए वर्ष पर नई सराकर और आरपीएससी ने राजस्थान में शांतिपूर्ण तरीके से एग्जाम को सपल किया है. कहीं से भी परेशान और चिंता वाली खबर नहीं आई है. बता दें कि मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ये परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में रविवार दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की गई थी.परीक्षा के लिए कुल 1,97,766 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन केवल 98,601 उम्मीदवार (49.86 फीसदी) ही उपस्थित हुए. जोधपुर में 57.10 अभ्यर्थी फीसदी उपस्थित हुए.
आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक प्रोफेसर, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक और लाइब्रेरियन के पद के लिए 533 रिक्तियां भरना है. एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स अपने उत्तरों की जांच कर रहे हैं. देखना होगा कि किन-किन कैंडिडेट्स को इस एग्जाम में सफलता मिलती है. लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक साइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: JECRC यूनिवर्सिटी में 7 वां दीक्षांत समारोह,3784 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री