RPSC Recruitment 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग से पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 2 की भर्ती को लेकर बड़ी खबर है, बता दें कि आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- द्वितीय के कुल 300 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 की रात्रि 12 बजे तक किये जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं जाएंगे.
अधिक जानकारी के लिए आयोग की साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें. बता दें कि कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा का इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे. जानकारों कि मानें तो 20 फरवरी को आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 2 की भर्ती सिलेबस को कवरअप करने में जुटेंगे.
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में छूट
- राजस्थान राज्य के एसटी, ईडब्ल्यूएस, एससी, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के पुरूष- 5 वर्ष की छूट
- सामान्य वर्ग की महिला- 5 वर्ष की छूट
- राजस्थान राज्य की एसटी, एससी, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग की महिला- 10 वर्ष
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के लिए आवेदन शुल्क ₹600/- है.
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400/- है.
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Bikaner में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, मौके पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत