trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12104756
Home >>जयपुर

RSMSSB: राजस्थान में आज हो रहीं ये दो बड़ी परीक्षा, 7 संभाग मुख्यालयों पर पुख्ता इंतजाम

RSMSSB: आज कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान के 7 संभाग मुख्यालयों में किया जा रहा है.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तत्वावधान में ये एग्जाम कंडक्ट कराया जा रहा है.

Advertisement
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 11, 2024, 10:03 AM IST
Share

RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तत्वावधान में कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड कई दिनों से तैयारियों में जुटा था. ये परीक्षा 11 फरवरी को दो पारियों में आयोजित हो रही है.

जयपुर में परीक्षा को लेकर 142 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

बता दें कि रविवार सुबह 10 से 12:30 बजे तक, और  3 से 5:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा.राजस्थान के 7 संभाग मुख्यालय पर परीक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं.प्रदेश भर में 316 परीक्षा केंद्रों पर  96 हजार 535 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. राजधानी जयपुर में परीक्षा को लेकर 142 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती होगी

तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती होगी. कनिष्ठ लेखाकार के पदों की संख्या 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की संख्या 198 है.जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 एवं मोबाइल नंबर 9680036082 रहेगा.

 

 

 

ये भी पढ़ें- Weather UPdate: मौसम में उतार चढ़ाव से ठंडक बरकरार रहेगी, शीतलहर से अभी फिलहाल राहत नहीं; जानें अपने जिलों का तापमान

 

Read More
{}{}