trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12589599
Home >>जयपुर

Rajasthan Politics: कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा, रमेश बिधूड़ी की ट‍िप्पणी पर सचिन पायलट ने राजस्थान से दिया जवाब, बोले-BJP नेताओं की सोच...

Rajasthan Politics: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया था, जिस पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नाराजगी जताई है. यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है और कांग्रेस पार्टी ने इसकी निंदा की है.
 

Advertisement
Rajasthan Politics: कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा, रमेश बिधूड़ी की ट‍िप्पणी पर सचिन पायलट ने राजस्थान से दिया जवाब, बोले-BJP नेताओं की सोच...
Ansh Raj|Updated: Jan 06, 2025, 10:20 AM IST
Share

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "कांग्रेस सांसद और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं." उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है. 

 

 

 

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव ने बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बनाने का वादा किया था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे. इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनकी निंदा की थी और उनसे माफी मांगने को कहा था.

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट वर्तमान में मुख्यमंत्री आतिशी के पास है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को अपना उम्मीदवार बनाया है. आतिशी के खिलाफ दो दिग्गजों के चुनाव मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

 

 

 

Read More
{}{}