trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12569567
Home >>जयपुर

Kotputli-Behror: शुक्ला की ढाणी में मूर्ति अनावरण - सचिन पायलट ने देश की एकता और संविधान की महत्ता पर दिया बल

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा यह जो शासन चलाने वाले हैं. चारों तरफ से पीटते हैं, कंबल डालकर पीटते हैं. पुलिस भी आएगी, प्रशासन भी आएगा, कैस भी करेंगे, इनकम टैक्स भी आएगा, ईडी आएगी, सीबीआई भी आएगी, चरित्र हरण भी करेंगे, आरोप भी लगाएंगे.

Advertisement
Kotputli-Behror: शुक्ला की ढाणी में मूर्ति अनावरण - सचिन पायलट ने देश की एकता और संविधान की महत्ता पर दिया बल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 22, 2024, 12:53 PM IST
Share

Kotputli-Behror: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा यह जो शासन चलाने वाले हैं. चारों तरफ से पीटते हैं, कंबल डालकर पीटते हैं. पुलिस भी आएगी, प्रशासन भी आएगा, कैस भी करेंगे, इनकम टैक्स भी आएगा, ईडी आएगी, सीबीआई भी आएगी, चरित्र हरण भी करेंगे, आरोप भी लगाएंगे. गृहमंत्री ने अभी जो संसद भवन में भाषण दिया था. उनके पेट की बात मुंह पर आ गई.

दरअसल पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज बहरोड के गांव पहाड़ी के शुक्ल की ढाणी में गुर्जर परिवार के द्वारा माता-पिता की मूर्ति अनावरण करने के बाद किसान सम्मेलन को संबोधित करते वक़्त पायलट ने जनसमूह को कहा राजस्थान में भाजपा की सरकार है. बनाने वाले भी आप हो गिरने वाले भी आप हो जिसका बटन दब गया उसका नंबर लग गया लेकिन डीएपी मिल नहीं रहा खाद ब्लैक हो रहा है.

 पुलिस गुंडागर्दी कर रही है अवसर सही हावी है मंत्री त्राहि त्राहि मचा रहे हैं सत्ताधारी मा छाती पीट रहे हैं सुनने वाला कोई नहीं है चार-पांच घंटे बिजली आती है और बात करते हैं चार लाख रोजगार देंगे 24 घंटे बिजली देंगे 10 साल से आप देश में सरकार चला रहे हो 12 महीने आपको हो गए कितने बच्चों को नौकरी दे पाए हैं आप पूछो कभी फलामत जीत को खोते हैं उससे निकल जाएगा भाजपा दुनिया का ध्यान भटकने के लिए मंदिर मस्जिद हिंदू मुसलमान हिंदुस्तान पाकिस्तान यही तक सीमित है. बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा से कोई मतलब नहीं है.

पायलट ने पूर्व केंद्र मंत्री जितेंद्र सिंह को मंच से कहा हम कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं है विपक्ष में है आज राजस्थान में हम लोगों को यह मोदी अमित शाह दिल्ली से यहां भजनलाल जी वसुंधरा जी सब कोई ताकत लगा रहे हैं इन लोगों को अगर खिसकना है 4 साल बाद तो हम लोगों को मिलकर बहुत घूमना पड़ेगा कार्यकर्ताओं ऊर्जा देनी पड़ेगी नहीं कर रहे तो मैं काहे को करूं आप और हम मिलकर पूरे प्रदेश में जाकर कार्यकर्ताओं को ताकत दे हिम्मत बंधाएं.

पायलट ने कहा देश में चाहे किसी पार्टी का शासन रहा हो लेकिन किसी पार्टी ने संविधान को चुनौती नहीं दी मूल भावना से खिलवाड़ नहीं किया लेकिन मुझे खेद है मुझे दुख है मुझे पीड़ा है आज लोग जो सत्ता को चला रहे हैं उन्हें कोई परवाह नहीं है संविधान में क्या लिखा है विपक्ष क्या बोल रहा है संवैधानिक संस्थाओं को जड़ से खत्म कर रहे हैं उन्हें सिर्फ और सिर्फ सत्ता चाहिए इसके लिए धनबल का प्रयोग करो समाज में नफरत फैलाओ भाई को भाई से लड़ाओ कोर्ट कचहरी क्या बोल रहे हैं निर्वाचन क्या बोल रहा है मीडिया क्या बोल रहा है जनता क्या बोल रही है कोई मतलब नहीं है ऐसे में हमें सचेत होना पड़ेगा.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी बैसला को याद करते हुए कहा कि समाज को जगाने और आरक्षण की लड़ाई लड़ने में उनके योगदान को कभी भुलाया लाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने समाज को राजनीतिक रूप से पहचान दिलाई लेकिन कर्नल बैसला ने समाज में जन जागरण कर समाज को जागृत करने का काम किया जिसकी बदौलत कांग्रेस सरकार ने गुर्जर समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जिससे युवाओं की उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त हुए.

जूली शनिवार को बहरोड के पहाड़ी, शुक्ला की ढाणी में स्वर्गीय बीरबल बोहरा एवं स्वर्गीय छिमली देवी की मूर्ति अनावरण समारोह तथा स्कूल में कमरा बरामदा उद्घाटन एवं किसान सम्मेलन के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि माता-पिता की प्रतिमा लगाना बच्चों का सौभाग्य है,आज के युग में जहां भाई-भाई का दुश्मन हो रहा है, ऐसे समय में ऐसे नेक कार्य समाज को नया संदेश देने और संस्कारों को जिंदा रखने तथा आने वाले पीढ़ियों को सीखाने का काम करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि किसान और देश के अन्नदाता को मारने का काम केंद्र सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि रातोरात तीन काले कानून बनाकर देश के किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया लेकिन अन्नदाता की आवाज और उनके अपने अधिकारों के लिए लड़ाई से देश की राजधानी दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया और सरकार को घुटने के बल टिका दिया.

Read More
{}{}