School Bus Accident: चौमूं से एक दर्दनाक हादसे की खबर ने सबको सदमे में जाल दिया है. वीर हनुमान मार्ग पुलिया पर मंगलवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित हो गई. बस खाई में गिर गई. बस में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए.
जैसे ही हादसे की सूचना चौमूं थाना पुलिस को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे. साथ ही 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक बस चौमूं के एक निजी स्कूल है, जिसमें करीब 30 से 40 बच्चे बैठे हुए थे. हादसे के बाद इलाके में हल्ला मच गया. स्थानीय लोग हादसे के स्थान पर भीड़ लगाकर जमा हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक रामलाल शर्मा और CBEO गोविंदगढ़ राम सिंह मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस हादसे से नाराज लोगों ने परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह पहला हादसा नहीं है. जब बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी हो. पहले भी ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं. लेकिन स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग मामलों में गंभीरता दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल वाहनों से घर में डर रहे हैं.