trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12221471
Home >>जयपुर

स्वाइन फ्लू: राजस्थान में अब तक 12 पीड़ितों की मौत, पॉजिटिव केस पहुंचे 997 के करीब, देंखे जिलेवार Swine Flu पॉजीटिव मरीज के आंकड़े

swine flu death in rajasthan : राजस्थान में बेकाबू हो रहे स्वाइन फ्लू ने 12 लोगों की जान ले ली है. स्वाइन फ्लू से दिन प्रतिदिन बढ़ते मौतों के आंकड़ों से आमजन भयभीत हो गया है.  जनवरी से अब तक देखा जाए तो प्रदेश में 12 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा 4 मौते उदयपुर में हुई है.

Advertisement
स्वाइन फ्लू: राजस्थान में अब तक 12 पीड़ितों की मौत, पॉजिटिव केस पहुंचे 997 के करीब, देंखे जिलेवार Swine Flu पॉजीटिव मरीज के आंकड़े
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 25, 2024, 11:44 PM IST
Share

swine flu death in rajasthan : प्रदेश में बेकाबू हो रहे स्वाइन फ्लू ने 12 लोगों की जान ले ली है. स्वाइन फ्लू से दिन प्रतिदिन बढ़ते मौतों के आंकड़ों से आमजन भयभीत हो गया है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद स्वाइन फ्लू पर लगाम नहीं लग पा रही है. जनवरी से अब तक देखा जाए तो प्रदेश में 12 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा 4 मौते उदयपुर में हुई है.

इस साल जनवरी की शुरुआत के साथ ही स्वाइन फ्लू ने पूरे प्रदेश में कहर बरपाना शुरू कर दिया था. बेकाबू होते स्वाइन फ्लू ने सभी की चिंता बढा दी है. अब तक प्रदेश में 997 व्यक्ति स्वाईन फ्लू पॉजीटिव केस सामने आए हैं.

प्रदेश में एच1एन1 यानि स्वाईन फ्लू के मामले भी बढ़ते जा रहे है. राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. देखिए आंकड़े प्रदेश में स्वाईन फ्लू मरीजों का आंकड़ा जनवरी से 24 अप्रैल तक प्रदेश में अब तक 12 लोगों की स्वाईन फ्लू से मौत हो चुकी है.

उदयपुर में 4, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 2, कोटा में 2 और चितौड़गढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मरीज 513 जयपुर में हालांकि जयपुर में किसी की मौत नहीं हुई.

 प्रदेश में मौसम में आए बदलाव के कारण स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. इसके साथ ही गंभीर मरीजों की इसमें जान भी गई है. अब तक इन साढ़े तीन महीनों में 12 लोग इस बीमारी के गंभीर चपेट में आए और मौत हो गई.

जिलेवार स्वाईन फ्लू पॉजीटिव मरीज

अजमेर- 24
भीलवाड़ा- 8
टोंक- 20
नागौर- 23
भरतपुर- 15
करौली- 16
सवाई माधोपुर- 12
धौलपुर- 5
बीकानेर- 77
चूरू- 14
श्रीगंगानगर- 9
हनुमानगढ़- 7
जयपुर- 513
अलवार- 16
दौसा- 28
सीकर- 19
झुंझुनूं- 18
जोधपुर- 3
कोटा- 5
बारां- 2
झालावाड़- 3
बूंदी- 1
उदयपुर- 134
चित्तौड़गढ़- 11
डूंगरपुर- 2
प्रतापगढ़- 4
राजसमंद- 8

एसएमएस हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा ने कहा कि बुखार हो लेकिन हमेशा नहीं हो, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, पसीना आ रहा हो, खांसी, गला खराब होने, आंख का दर्द, शरीद में दर्द,थकान और कमजोरी हो तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

Read More
{}{}